उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर में चार जगह चाकूबाजी की घटना

  • तिरुपतिधाम के गार्डन में खाना खाने गए युवक पर प्राणघातक वार किए-आरडी गार्डी के समीप छात्रों में विवाद

उज्जैन। शहर में एक बार फिर अपराधिक बढऩा शुरू हो गई हैं। कल शहर में अलग-अलग चार जगहों पर चाकूबाजी की घटनाएँ हो गर्ईंं। तिरुपति धाम के मैरिज गार्डन में खाना खाने गए युवक पर विवाद के बाद चाकू से हमला किया, वहीं आरडी गार्डी के समीप जूनियर और सीनियर के विवाद के चलते चाकूबाजी हो गई। इधर कल रात नगर निगम कर्मचारी को भी बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि कल रात चाणक्यपुरी में चिंटू निवासी पटेल नगर अपने साथी के साथ मान के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान उसका विवाद अजय और रवि चौहान से हो गया। विवाद के चलते उनके बीच मारपीट हो गई। इस दौरान आरोपी अजय ने चिंटू और उसके साथी को चाकू मारकर घायल कर दिया और वहाँ से भाग निकला। घायल दोनों का नीलगंंगा थाना पुलिस ने उपचार कराया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसी तरह दूसरी घटना आरडी गार्डी के समीप कल देर रात शिवांस पेराडाईस की गली में हुई।


यहाँ रहने वाले डॉ. प्रवीण कुमार पिता प्रमोद मिश्रा के साथ जूनियर और सीनियर के विवाद में अनु जे यादव और जानकी नामक युवक ने मारपीट की तथा चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घासयल प्रवीणकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह तिरुपति धाम कालोनी के गार्डन में चल रहे विवाह समारोह में कल रात दीपक पिता दिनेश ऊटवानी निवासी मुनिनगर खाना खाने गया था। यहाँ पर घूरकर देखने की बात को लेकर दो लोगों ने उससे विवाद कर लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने दीपक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ धारा 307 में कायमी कर ली। इधर कल रात केडी गेट क्षेत्र में गाड़ी टकराने की बात पर दो बदमाशों ने नगर निगम कर्मचारी को पीटा और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने रात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाला नितिन कल शाम बाईक से केडीगेट के पास से जा रहा था। इस दौरान उसका वाहन एक अन्य बाईक से टकरा गया। इस पर आरोपियों ने उसे पीटा तथा चाकू मारकर घायल कर दिया। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले में जाँच की और रात में हेलावाड़ी निवासी शाहनवाज और शाहरुख नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Share:

Next Post

उज्जैन में 1 मई से मिलेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों को टूरिस्ट परमिट, पेट्रोल बचेगा

Tue Apr 25 , 2023
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने जारी किया आदेश, अन्य वाहनों को भी नहीं चुकाना होगा हर राज्य का अलग शुल्क अभी जिस राज्य में वाहन जाता है, वहां का साप्ताहिक टैक्स हर बार अलग से जमा करना पड़ता है उजैन। देश में 1 मई से ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की पूरी व्यवस्था बदलने जा रही है। […]