जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

वारदात करने के पूर्व धराएं चाकूबाज

  • ओमती पुलिस ने बिना नंबर की जुपिटर में भंवरताल के पास दबोचा

जबलपुर। एक बिना नंबर की जुपिटर वाहन से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो चाकूबाजों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बटनदार चाकू, बिना नंबर की स्कूटी और 12 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भंवरताल के पास विकास सोनकर एवं अभिषेक मलिक चाकू लेकर किसी व्यक्ति को मारने बिना नम्बर की जुपिटर गाड़ी से आये हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहां भंवरताल गॉर्डन के पास बिना नम्बर की जुपिटर लिये हुये मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक दिखे।


जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम विकास सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी बापूनगर रांझी एवं अभिषेक मलिक उम्र 19 वर्ष निवासी नरसिंह नगर रांझी बताया। गाड़ी के दस्तावेज के बारे में पूछने पर विकास ने कोई दस्तावेज पास में नहीं होना बताया। तलाशी लेने पर पेंट के जेब में विकास सोनकर एक बटनदार चाकू एवं नगद 12 हजार 130 रूपये तथा अभिषेक मलिक एक बटनदार चाकू रखे मिले। विकास सोनकर से बिना नम्बर की काले रंग की जुपिटर गाड़ी एवं एक चाकू तथा नगद 12 हजार 130 रूपये तथा अभिषेक मलिक से एक चाकू जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रहीं है। टीआई बघेल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी विकास सोनकर शातिर अपराधी है। जिसके विरूद्ध थाना रांझी में बलवा कर मारपीट एवं आबकारी एक्ट के 10 अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।

 

Share:

Next Post

महज 19 वर्ष की आयु में शादी की जल्दबाजी

Tue Feb 15 , 2022
हाईकोर्ट ने जाहिर की चिंता ,भविष्य के मद्देनजर युवती की कांउसिंलिग के निर्देश जबलपुर। बंदी प्रत्यक्षिकरण याचिका की सुनवाई के दौरान वीडियों क्रांफेसिंग के माध्यम से उपस्थित युवती ने हाईकोर्ट जस्टिस शील नागू व जस्टिस सुशीला यादव को बताया कि उसे मर्जी के खिलाफ नारी निकेतन में जबरदस्ती रखा गया है। वह याचिकाकर्ता से प्रेम […]