खेल

एशिया कप 2022 : टी-20 टूर्नामेंट में मौसम साथ देगा या नहीं, जानिए

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट का मुकाबला आज यानि 28 अगस्त को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai Cricket International Stadium) में होने वाला है। इस मैच को लेकर लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन असल परिणाम तो 28 अगस्त को ही देखने को मिलेगा। इससे पहले दोनों टीमों के मुकाबले में पाकिस्तान टीम भारी दिखाई दी थी, इसी बीच एक बड़ी खबर रही है कि क्‍या इस टी20 टूर्नामेंट में मौसम साथ देया या नहीं इस पर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट का मुकाबला आज दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 महीने के बाद एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। करोड़ों क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमें खतरनाक है।

वहीं भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। दुबई में रविवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है। मैच में बारिश का खलल नहीं डालेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम हवा की गति लगभग 17 किमी / घंटा होने की उम्मीद ह, जबकि तापमान 31 से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। नमी 35 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है।



दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिन के अनुकूल लगती है लेकिन हाल के दिनों में इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था. इस मैदान पर हाल के दिनों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है. भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पाकिस्तान के शादाब खान से बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Share:

Next Post

भीड़ नियंत्रित करने के लिए खजराना मंदिर में आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए

Sun Aug 28 , 2022
इंदौर। गणेशोत्सव के दौरान खजराना गणेश मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हंै। मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को खजराना रिंग रोड से होते हुए कालिका मंदिर जाना पड़ेगा, फिर वहां से घूमकर मंदिर में प्रवेश करना होगा। वहीं बाहर निकलने […]