भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोलार : सैनिक की बहन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • ग्रेजुएशन के बाद डीबी मॉल में काम कर रही थी युवती

भोपाल। कोलार इलाके में एक सैनिक की बहन ने कल सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों के बयान भी फिलहाल दर्ज नहीं किए जा सके हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गय है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार दीपा वर्मा पिता कुवलाल वर्मा (24) निवासी बांसखेड़ी कोलार नूतन कॉलेज में बी.कॉम से ग्रेजुएट थी। फिलहाल वह डीबी मॉल में नौकरी करती थी। कल सुबह करीब सात बजे परिजनों ने उसका शव फंदे पर लटका देखा। जिसके बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और बॉडी को पीएम के लिए रवाना किया। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि मृतका का मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिसकी कॉल डिटेल को खंलाजा जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतका परिवार में सबसे छोटी थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। जबकि बड़ा भाई सेना में जवान हैं। वहीं पिता हलवाई का काम करते हैं और मां गृहणी हैं। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपा ने किसी प्रकार की कोई परेशानी का जिक्र कभी नहीं किया। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल आने के बाद आखिरी समय में सर्वाधिक संपर्क में रहने वालों से पूछताछ की जाएगी।

करंट से मजदूर की मौत
छोला मंदिर पुलिस के अनुसार यशवंत पिता कालूराम (35)नवजीवन कॉलोनी छोला का निवासी था। वह कमलेश सूर्यवंशी ठेकेदार के पास मजदूरी करता था। सबरी नगर में कल दोपहर को गणेश नाम के व्यक्ति के घर छत ढलाई का काम चल रहा था। इसी दौरान यशवंत जीनों से तंबाकू मलता हुआ नीचे उतर रहा था। घर की लाईट का एक वायर टलका हुआ था। जो यशवंत की गर्दन में फंसा और उसे करंट लग गया। इससे वह बेहोश हो गया था, साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share:

Next Post

भारत ने चीन के रणनीतिक अतिक्रमण का मुकाबला करने म्‍यांमार को सौंपी पनडुब्बी

Fri Oct 16 , 2020
नई दिल्ली ।​ ​पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य टकराव के बीच एक बड़ी चाल में भारत ने क्षेत्र में चीन के रणनीतिक अतिक्रमण का मुकाबला करने के लिए अपनी डीजल-इलेक्ट्रिक ​पनडुब्बी ​आईएनएस​ ‘सिन्धुवीर’​ म्यांमार को सौंप ​दी है।​ ​​​भारत से मिली ​3,000 टन की​ पनडुब्बी ‘सिन्धुवीर’ को म्यांमार ने अपने नौसेना के बेड़े में […]