टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें आ गई KTM की ये धांसू बाइक, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे दीवानें!

नई दिल्ली। दो पाहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने लंबे इंतजार के बाद अपनी 2022 KTM 390 Adventure को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.28 लाख रुपये रखी है। कंपनी की तरफ से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। केटीएम की इस एडवेंचर टूरर बाइक में कई बदलाव किए गए हैं। इनमें नए कलर स्कीम्स, ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए नए राइडिंग मोड्स शामिल हैं। KTM अपने ग्राहकों को इस पर फाइनेंस ऑफर्स भी दि रही है, जहां 6,999 रुपये की शुरुआती EMI पर ग्राहक इसे खरीद सकते हैं।


इनमें दो नए कलर शेड्स दिए गए हैं। इनमें KTM Factory Racing Blue और Dark Galvano Black शामिल हैं। अपडेटेड KTM 390 Adventure में नए कास्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। मैकेनिकली इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए 373.2 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 43 hp का मैक्सिमम पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह असिस्ट और स्लिपर कल्च के साथ मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC) से लैस है।

कंपनी ने इसके इलेक्ट्रॉनिक्स को अपडेट किया है। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए 2 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Street और Off-road शामिल हैं। Off-road मोड का इस्तेमाल मुश्किल सड़कों पर बेहतर राइड के लिए है। बाइक के टेक फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बाई-डायरेक्शनल क्विल-शिफ्टर, कॉर्नेरिंग ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें और भी कई बदलाव किए गए हैं।

Share:

Next Post

बीच सडक़ पर गाड़ी रोककर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

Fri May 6 , 2022
चलते वाहन पर मोबाइल से बात करने वाले 100 पकड़ाए इंदौर। शहर में यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सतत कार्रवाई की जा रही है। इधर, बीच सडक़ पर गाडिय़ां रोककर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आज से मुहिम शुरू की गई है। कल वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात […]