विदेश

कुवैत ने दो सप्ताह के लिए विदेशी नागरिकों के देश में आने पर लगाई रोक


कुवैत सिटी । कुवैत (Kuwait) सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर दो सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी है।



कुना न्यूज एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रतिबंध रविवार से प्रभावी होगा। साथ ही सरकार ने दवा तथा किराने की दुकानों को छोड़कर रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाणिज्यिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा कुवैत ने सार्वजनिक समारोहों, फिटनेस सेंटरों और सैलून के साथ-साथ खेल आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

Share:

Next Post

China में Re-education Camps में वीगर महिलाओं से होता है Rape

Thu Feb 4 , 2021
बीजिंग । चीन (China) में वीगर (Uighurs) मुसलमानों पर होने वाले अत्याचार को लेकर एक और खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन द्वारा चलाए जा रहे री-एजुकेशन कैम्पों (Re-education Camps) में वीगर महिलाओं के साथ बलात्कार (Rape) किया जाता है. उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है और यदि कोई […]