उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

 सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाली ‘लेडी डॉन’ गिरफ्तार

उज्जैन (Ujjain)। पंवासा थाना पुलिस (Panwasa Police Station) ने सोशल मीडिया पर चाकू, पिस्टल लहराती पोस्ट (pistol waving post) डालने वाली एक युवती को गिरफ्तार (Arrested) किया है। युवती पर पूर्व में भी एक प्रकरण दर्ज है। उसे कुछ युवकों ने विवाद के चलते चाकू भी मारे थे।

थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया के अनुसार एसपी के निर्देश पर सोशल मीडिया के माध्यम से आतंक फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबीर से सूचना मिली थी कि मक्सी मार्ग निवासी युवती सोशल मीडिया पर चाकू, धारदार हथियार और पिस्टल के साथ फोटो वायरल कर रही है। जिससे लोगों में दहशत है। इस आधार पर युवती को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।



थाना प्रभारी ने बताया कि युवती पर पूर्व में भी एक पुलिस प्रकरण दर्ज है। वहीं मक्सी मार्ग पर कुछ युवकों से विवाद में युवती को चाकू लगे थे। अब पूछताछ में पता चलेगा कि जो पिस्टल वह लहरा रही थी, वह असली थी या नकली। इसी प्रकार चाकू वह कहां से लेकर आई?

 

 

Share:

Next Post

संसार को गति, प्रेरणा और प्रकाश देते हैं सूर्य

Fri Jan 13 , 2023
– हृदयनारायण दीक्षित भारतीय चिंतन में सूर्य ब्रह्माण्ड की आत्मा हैं। सूर्य सभी राशियों पर संचरण करते प्रतीत होते हैं। वस्तुतः पृथ्वी ही सूर्य की परिक्रमा करती है। आर्य भट्ट ने आर्यभट्टीयम में लिखा है, ‘‘जिस तरह नाव में बैठा व्यक्ति नदी को चलता हुआ अनुभव करता है, उसी प्रकार पृथ्वी से सूर्य गतिशील दिखाई […]