बड़ी खबर

लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ FIR

लखीमपुर खीरी। यूपी (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)में बीते दिन हुई हिंसक झड़प (violent clash) के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर (FIR against Union Minister Ajay Mishra’s son) दर्ज करवाई गई है. रविवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके पहले बवाल हो गया. कुल आठ लोगों की मौत (eight people died) हो गई. घटना के फौरन बाद इलाके में इंटरनेट बंद (internet off) कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर(FIR) दर्ज हुई है. बता दें कि आरोप लगाया गया है कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. इस दौरान, चार किसानों की मौत हो गई, जबकि हिंसा में कुल आठ लोगों की जान गई है.



केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) ने इन आरोपों से इनकार किया कि उनके बेटे आशीष मिश्रा गाड़ी चला रहे थे. अजय मिश्रा ने कुछ असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया. अजय मिश्रा ने कहा, “हमारे कार्यकर्ता हमारे मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए गए थे और मैं उनके साथ था. उसी समय, कुछ असामाजिक तत्वों ने काफिले पर हमला किया, जिसमें कार का चालक घायल हो गया और उससे संतुलन बिगड़ गया.”
उनके बेटे के कार चलाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, “कार्यक्रम खुले में आयोजित किया गया था और कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस कर्मियों सहित हजारों लोग मौजूद थे. उन्होंने आगे कहा कि हमारे तीन कार्यकर्ता और एक ड्राइवर की मौत हो गई है और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हम भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाएंगे. हमारे पास पूरे वीडियो हैं. धारा-302 के तहत जो भी इस मामले में शामिल होगा, उनके मामला दर्ज करवाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि मैं कार्यक्रम के अंत तक सुबह नौ बजे से बनवारीपुर में था. मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ”हमारी 3 गाड़ियां एक कार्यक्रम के लिए उप-मुख्यमंत्री की अगवानी करने गई थीं. रास्ते में कुछ बदमाशों ने पथराव किया, कारों में आग लगा दी और हमारे 3-4 कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा.”

Share:

Next Post

COVID-19: देश के 30 ज़िले बढ़ा रहे हैं टेंशन, यहां अब भी पॉजिटिविटी रेट 10% से ज़्यादा

Mon Oct 4 , 2021
नई दिल्ली। देश भर में इन दिनों कोरोना संक्रमण (Corona virus) की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान 25 हज़ार से कम केस आ रहे हैं, लेकिन देश के 30 ज़िलों (30 districts) ने सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है. इन ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत (positivity rate […]