चुनाव 2024 देश राजनीति

अमेठी-रायबरेली से चुनाव न लड़ने पर प्रियंका गांधी की आई पहली प्रतिक्रिया

नई दिल्ली. सबसे बड़ा चुनावी सस्पेंस कांग्रेस (Congres) पार्टी ने खत्म कर दिया है. गांधी (Gandhi) परिवार के पुराने गढ़ रहे अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Rae Bareli) से उम्मीदवारों की लिस्ट आ गई है. अमेठी से के.एल. शर्मा (K.L. Sharma) चुनाव लड़ेंगे तो रायबरेली से राहुल गांधी (Rahul Gandhi). पहले प्रियंका गांधी के भी इन दोनों सीटों में से किसी एक से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन लिस्ट से सबकुछ क्लियर हो गया. वे चुनाव क्यों नहीं लड़ीं इस सवाल पर प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है.


अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी ने फुर्सतगंज एयरपोर्ट पर सवाल के जवाब में कहा- ‘किसी को संचालन भी तो करना है…’. प्रियंका गांधी ने अमेठी से के.एल. शर्मा को सही च्वाइस बताया और कहा कि वे लंबे समय से अमेठी का कामकाज संभालते रहे हैं. उन्हें यहां के हर इलाके और हर गली की पूरी जानकारी है.

हिमंत बिस्वा सरमा का प्रियंका गांधी पर पलटवार, वॉशिंग मशीन पॉलिटिक्स शुरु
राहुल गांधी और के.एल. शर्मा के नामांकन के लिए पहुंचीं प्रियंका गांधी पहले अमेठी पहुंचीं. प्रियंका ने लोगों से कहा कि के.एल. शर्मा लंबे समय से यहां काम करते रहे हैं. उन्हें मौका दीजिए. गौरतलब है कि नामांकन के आखिरी दिन इन दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. आज ही 3 बजे तक नामांकन का समय है.

केएल शर्मा की उम्मीदवारी पर क्या बोलीं?

प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,’किशोरी लाल शर्माजी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है.’

उनका समर्पण उन्हें सफलता दिलाएगा

प्रियंका गांधी ने आगे कहा,’आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा.’

अमेठी से चुनाव लड़ने के थे कयास

पहले यह कहा जा रहा था कि इस बार प्रियंका गांधी की चुनावी एंट्री हो सकती है और अमेठी से वो अपना पहला चुनाव लड़ सकती हैं. अमेठी सीट पर राहुल गांधी ने पहली बार 2004 में चुनाव जीता था. उसके बाद वे लगातार तीन बार 2019 तक वहां से संसद सदस्य बने रहे. राहुल वर्तमान में केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं और इस बार भी उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ा है. वहां दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है.

Share:

Next Post

गर्मी की छुट्टियों में उज्जैन बना प्रमुख पर्यटन स्थल..अयोध्या की भी लोकप्रियता

Fri May 3 , 2024
देश का पर्यटन दृश्य पूरी तरह बदला..धार्मिक स्थलों के लिए इंटरनेट पर सर्च बढ़ी-गोवा मनाली के प्रति रूचि कम उज्जैन देश में दूसरे स्थान पर आया पर्यटन की दृष्टि से-यहाँ आने वाले लोगों ने कहा सुकून और शांति है उज्जैन। गर्मी की छुट्टियों में लोग गोवा, मनाली और ठंडे प्रदेशों में नहीं जाकर उज्जैन और […]