देश

नई आईपीएल टीमो को लेकर ललित मोदी ने बीसीसीआई पर कसा तंज, कहा- क्या सट्टेबाज कम्पनिया भी खरीदेंगी टीम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (27 अक्टूबर) को आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड (RPSG Ventures Limited) और इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (Irelia Company Pte Ltd) (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) को 2022 से नई आईपीएल टीमों (IPL teams) के मालिक के रूप में नामित किया। आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) ने 7,090 करोड़ रुपये का भारी भुगतान करके लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchisee) हासिल की। जबकि सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchisee) जीतने के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली (5,600 करोड़ रुपये) लगाई।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की घोषणा के तुरंत बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी (Lalit Modi) ने बीसीसीआई (BCCI) पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “मुझे लगता है कि सट्टेबाजी कंपनियां आईपीएल टीम खरीद सकती हैं। एक नया नियम होना चाहिए। जाहिर है, एक योग्य बोली लगाने वाला भी एक बड़ी सट्टेबाजी कंपनी का मालिक है। आगे क्या? क्या बीसीसीआई अपना होमवर्क नहीं करता है? ऐसे मामले में भ्रष्टाचार विरोधी क्या कर सकता है? #Cricket।”

जानकारी के मुताबिक ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद से यह दावा किया जा रह है कि “सट्टेबाजी कंपनियों (Betting Companies) से लिंक होने की आशंका में सीवीसी कैपिटल जांच के दायरे में है। कहा जा रहा है कि सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital) सट्टेबाजी कंपनियों के साथ अपने संबंधों के लिए मुश्किल में पड़ गया है। यह बताया जा रहा है कि सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने सट्टेबाजी और जुआ कंपनियों में भारी निवेश किया है।इसके बाद बीसीसीआई का ध्यान सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) की व्यावसायिक गतिविधियों की ओर आकर्षित किया गया है। जबकि यह अजीब है कि सोमवार शाम को वित्तीय (Financials) खुलने से पहले लंबे “सत्यापन चरण” के दौरान इन पर ध्यान नहीं दिया गया था। अडानी समूह अपने विकल्पों का विश्लेषण कर रहा है। एक औपचारिक शिकायत की उम्मीद है। हालांकि कई कॉलों के बावजूद, बीसीसीआई अधिकारी इस मामले पर टिप्पणी देने के लिए सामने नहीं आए।


Share:

Next Post

Infinix मार्केट में लॉन्‍च किया अपना नया फोन Infinix Smart 6, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Wed Oct 27 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्‍ट Infinix Smart 6 स्मार्टफोन कोलॉन्च कर दिया गया है, जो कि भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नया फोन UNISOC SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा […]