देश

लालू परिवार का तिरुपति बालाजी दर्शन, पोती का मुंडन संस्कार, तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर शेयर फोटो

नई दिल्‍ली (New Dehli) । राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav)ने परिवार संग शनिवार सुबह तड़के तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji)के दर्शन किए और पूजा अर्चना (Worship and all)की। छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)की शादी की सालगिरह (marriage anniversary)के मौके पर पोती कात्यायनी (Katyayani)का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ। वहीं तेजस्वी और तेजप्रताप ने बाल दान किए। इस मौके पर लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप, बहू राजश्री, पोती कात्यायनी और तेजस्वी यादव मौजूद रहे। दर्शन के लिए लालू यादव परिवार संग शुक्रवार को रवाना हुए थे।


इस मौके पर तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। और लिखा कि आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की।

 

आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ। सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्म-साक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखने वालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है।

तेजस्वी यादव ने फोटो भी शेयर किए हैं। जिसमें लालू-राबड़ी बहू राजश्री, और बेटी कात्यायनी को गोद में लिए तेजस्वी नजर आ रहे हैं। साथ ही तेज प्रताप भी मौजूद थे। सुबह ही लालू यादव परिवार संग बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। और विशेष पूजा-अर्चना की।

Share:

Next Post

जज ने सुनाई उम्रकैद की सजा, तभी हत्‍यारे ने लगा दी दौड़, 200 मीटर दूर धराया

Sat Dec 9 , 2023
खंडवा (Khandva) । जिला न्यायालय (District Courts) में उस समय खलबली मच गई, जब एक हत्यारा उम्रकैद (life prison) की सजा सुनते ही कोर्ट से भाग निकला। न्यायाधीश ही नहीं, जिला लोक अभियोजक अधिकारी और वहां खड़े लोगों ने पुलिस वालों को कहा… पकड़ो-पकड़ो हत्यारा भाग रहा है। हालांकि, आरोपी सिर्फ 200 मीटर तक ही […]