उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महांकाल लोक के लिए जमीन अधिग्रहण होगा, 250 मकान टूटेंगे, 66 करोड बंटेगा मुआवजा

उज्जैन। महाकाल लोक (Mahakaal Lok) के लिए जमीन अधिग्रहित (land acquired) करने का रास्ता साफ हो गया है। तकिया मस्जिद व उसके आसपास के करीब 250 मकान (House) जल्दी ही टूटेंगे। मगर सरकार इसके पहले सभी को निर्धारित मुआवजा देगी ,जो कि करोड 66 करोड़ के करीब होगा।


मप्र शासन ने तकिया मस्जिद और उसके आसपास बने मकानों को हटाने के लिए अवार्ड पारित कर दिया है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति इस मामले में पहले ही नियमानुसार 7 करोड की राशि जमा कर चुकी है। अब मंदिर को 66 करोड 76 लाख 20 हजार रूपये और जमा कराने है। इस राशि के जमा कराने पर मंदिर को 2.135 हे. जमीन मिल जायेंगी। यह राशि उन सभी को प्रदान की जायेंगी, जिनको यहां से हटाया जायेंगा।

Share:

Next Post

स्‍कूली छात्रा को जबरन फूल देना यौन उत्पीड़न, फिर भी मीलॉर्ड ने आरोपी शिक्षक को कर दिया बरी; क्यों?

Thu Mar 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने अपने हालिया फैसले में कहा है कि किसी शिक्षक (Teacher)द्वारा किसी नाबालिग बच्ची (minor girl)को फूल देना और उसे क्लासरूम जैसे सार्वजनिक जगह पर जबरन स्वीकार (forced acceptance)करवाना पोक्सो एक्ट के तहत यौन उत्पीड़न(sexual harassment) है। हालांकि कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को बड़ी राहत देते हुए बरी […]