इंदौर न्यूज़ (Indore News)

परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल

  • शिकायतत के बाद पटेल को सेंधवा बैरियर से हटाया, इन्दौर रहा अछूता

इन्दौर। परिवहन आयुक्त ने परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। हालांकि इन्दौर इससे अछूता ही रहा। लगातार सेंधवा चेकपोस्ट की शिकायतें होने के बाद यहां के प्रभारी डीपी पटेल को हटाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में अटैच कर दिया गया है। पटेल को लेकर पिछले एक साल से ट्रांसपोर्टर्स लगातार शिकायत कर रहे थे।
इन्दौर में दो एआरटीओ अर्चना मिश्रा और निशा चौहान सहित आरटीओ जितेन्द्रसिंह रघुवंशी भी लंबे समय से जमे हुए हंै। वहीं निरीक्षक रवीन्द्रसिंह ठाकुर भी थोड़े-थोड़े दिन में यहां अपनी पोस्टिंग करवा लेते हैं। फिलहाल वे उडऩदस्ता में पदस्थ हैं। इस बार परिवहन आयुक्त ने इन्दौर को छोडक़र निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर के तबादले किए हैं। 15 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सेंधवा चेकपोस्ट पर अब खवासा से वीरेश तुमराम की पोस्टिंग की गई है। तुमराम पहले भी इन्दौर और सेंधवा में रह चुके हैं। इसके साथ ही ग्वालियर परिवहन मुख्यालय में रहे निरीक्षकों को फील्ड में भेजा गया है। सिकंदरा, भोपाल, सागर, शहडोल, पिटोल, हनुमना, होशंगाबाद, मुलताई, अनूपपुर, उज्जैन, खरईपडोरा, निवाली आदि चेकपोस्ट और परिवहन कार्यालयों के निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

Share:

Next Post

फोर्ब्स एशिया 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार हुए शामिल

Thu Dec 10 , 2020
मुंबई। फोर्ब्स की एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन ने स्थान बनाया है। इस सूची में कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित के अलावा गायिका श्रेया घोषाल और नेहा कक्कड़ का भी […]