
- रेलवे विभाग ने वसूला 3 करोड़ 90 लाख रुपए का जुर्माना-उज्जैन से बड़ी संख्या में लोग बगैर टिकिट जनरल डिब्बों में घुसते हैं- आंकड़े यही बता रहे
उज्जैन। रेलवे स्क्वाड बड़ी संख्या में उज्जैन स्टेशन से बगैर टिकिट यात्रा करने वालों को पकड़ रहा है और पिछले साल 70 हजार लोगों को पकड़ा गया और कार्रवाई की गई। उज्जैन में साल 2024 में लगभग 70 हजार 200 लोग बिना टिकिट पकड़ाए हैं। इनमें बिना प्लेटफार्म टिकिट, जनरल टिकिट पर स्लीपर व एसी कोच में सफर करने वाले यात्री भी शामिल है। इस दौरान रेलवे विभाग ने जुर्माना लगाकर लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए की वसूली की है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग हमेशा यात्रियों से अपील करता है कि बिना टिकिट यात्रा न करें, साथ ही नियमों का पालन जरूर करें। बावजूद उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एवं ट्रेन में हर साल ऐसे कई यात्री पाए जाते हैं जो टिकिट नहीं लेते, इसके अलावा ऐसे यात्रियों में अधिकांश वे भी होते हैं। जो लोअर क्लास से रिजर्वेशन क्लास की बोगियों में सफर करते पाए जाते हैं। हालांकि रेलवे ऐसे अधिकांश यात्रियों पर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं कर पाता, जिसके कारण बिना टिकिट यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा हर साल रेलवे को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जाता है। इस बीच जब भी रेलवे द्वारा रूटीन चैकिंग अभियान चलाया जाता है, तब भी रेलवे में बड़ी संख्या में बिना टिकिट यात्री पाए जाते हैं जिनके खिलाफ जुर्माना किया जाता है। मामले में रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि बीते एक साल में करीब 70 हजार लोग उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकिट, यात्रा टिकिट और लोवर टिकिट पर अपर क्लास का सफर करते पाए गए हैं। इस दौरान रेलवे ने यात्रियों पर लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
एक नजर आंकड़ों पर बिना टिकिट यात्रा के मामले…
- टिकिट चैकिंग स्टाफ द्वारा बनाए गए मामले- 33600
- ट्रेन में तैनात स्टाफ द्वारा बनाए गए मामले- 3000
- स्टेशन पर बनाए गए मामले- 3600
- अपर क्लास में बिना टिकिट यात्रा करने वाले मामले….
- टिकिट चैकिंग स्टाफ द्वारा बनाए गए मामले- 26400
- ट्रेन में तैनात स्टाफ द्वारा बनाए गए मामले- 3600