इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फैक्ट्री में तेंदुआ, 9 घंटे सर्चिंग

इंदौर। सांवेर रोड स्थित एक फैक्ट्री में तेंदुआ पकडऩे के लिए घंटों तक वन विभाग की टीम सर्चिंग करती रही, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों को पुलिस द्वारा सूचना मिली थी कि सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित देवांश फैक्ट्री में एक तेंदुआ देखा गया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए रेस्क्यू टीम प्रभारी राजाराम कल्याण सहित लगभग 8 अधिकारियों की टीम ट्रेंकोलाइज मशीन लेकर तेंदुआ पकडऩे के लिए पहुंची। रात 12 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक अधिकारियों ने फैक्ट्री परिसर सहित आसपास के इलाकों की सर्चिंग की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला, जिसके बाद टीम वापस लौट आई।


चौकीदार ने दी सूचना
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के चौकीदार ने रात के अंधेरे में तेंदुआ देखा था, जिसके बाद वह घबरा गया। उसने अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।

आसपास के लोग डरे
तेंदुआ आने की खबर के बाद लोग बेहद डरे हुए हैं। बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया, वहीं शाम ढलते ही सभी लोग घर में दुबक गए।

Share:

Next Post

बहू के साथ बेटा भी करता था 105 साल की मां की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mon May 16 , 2022
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चकेरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने 105 साल की बुजुर्ग महिला की पिटाई के मामले में उसकी बहू के बाद बेटे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उम्र के इस पड़ाव पर जब एक मां को अपने बेटे का सहारा चाहिए था, उस समय यह कलयुगी बेटा […]