उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज से खुले Schools में संख्या कम

  • जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए सभी स्कूलों को रोज सेनिटाइज करने के निर्देश
  • मास्क सेनिटाइजर की व्यवस्थाएं रखें स्कूल

उज्जैन। आज पहले दिन स्कूलों में संख्या कम रहीं तथा नाममात्र के छात्र पहुँचे। 2 बरस के अंतराल के बाद आज से स्कूल खुलने जा रहे हैं। आज पहले दिन 12वीं क्लास की कक्षाएं लगेगी। इसके लिए बच्चों को सूचना भेजी है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को रोजाना सेनिटाइज करने के निर्देश भी दिए।
आज से कक्षा 12वीं के छात्र स्कूल आएंगे, इसके पहले स्कूलों को सेनिटाइज किया जाएगा। डीईओ रमा नाहटे ने बताया आज से स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं और सभी स्कूलों के प्राचार्य को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्कूलों में कक्ष की क्षमता से आधे विद्यार्थियों को ही बैठाए। एक बेंच पर एक विद्यार्थी ही बैठना चाहिए, वहीं स्कूलों में मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की है, ताकि कोई छात्र यदि मास्क लेकर नहीं आए तो उसे स्कूल की ओर से मास्क दिया जाए। वहीं प्रतिदिन स्कूलों में भी सेनिटाइजेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद अब मंगलवार को 11वीं की कक्षाएँ लगेगी और अगले महीने 5 अगस्त से 9वीं और 10वीं की कक्षाएँ भी लगाई जाएगी। इसमें 1 सप्ताह में एक क्लास के विद्यार्थी एक बार आएँगे। सब कुछ ठीक रहा तो विद्यार्थियों को एक दिन छोड़कर बुलाया जाएगा।

Share:

Next Post

Chambal River के सभी डेम लबालब... चामुंडा माता मंदिर हुआ जलमग्न

Mon Jul 26 , 2021
नागदा। पिछले दो दिनों से लगातार जारी वर्षा के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं और चंबल के सारे डेम लबालब हो चुके हैं, वहीं बारिश से नदी में बाढ़ आने से चामुंडा माता मंदिर जल मग्न हो चुका है। कई क्षेत्रों मे पानी भी जमा होने लगा जिसके कारण लोगों की आवाजाही […]