भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गैस कांड का मुआवजा दिलाने लिखेंगे पीएम को पत्र

संत नगर। गैस पीडि़त संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय मेें गैस कांड में मृतक लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही मोर्चा द्वारा 36 वर्ष बाद भी इस क्षेत्र के तीनो वार्डो को मुआवजा न मिलने पर गहरा आक्रोष व्यक्त किया है। मोर्चा अध्यक्ष महेश दादलानी ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इस क्षेत्र की अपेक्षा कर यहा के वार्ड क्रमांक 2, 3, 4 को अभी तक मुआवजा देने से वंचित रखा गया है। जबकि इस क्षेत्र के लोगों को भी किसी न किसी तरह के प्रभावित हुए थे। इस अवसर पर गैस पीडित मोर्चा व पूज्य सिंधी पंचायत की एक कमेटी बनाकर संत हिरदाराम नगर को गैस पीडि़त घोषित कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा जाएगा। पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को गैस पीडि़त घोषित कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मोन रखकर गैस पीडि़त मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का संचालन माधू चांदवानी ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में नंद कुमार दादलानी, गुलाब जेठानी, भरत आसवानी, राम लेखवानी, राज मनवानी, वासदेव गुलानी, अशोक वीधानी, प्रेम पठानी, मुरली गुरबानी, रामचंद नाथानी, बूलचंद वासवानी, दयाल दोलतानी सहित कई गणमान्य शामिल है।

Share:

Next Post

यंग क्लब 6 को बांटेगा 2000 फ्री मास्क: सबधाणी

Fri Dec 4 , 2020
संतनगर। कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क ही वैक्सीन हैं, हमें घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा, इसलिए 6 दिसंबर को यंग क्लब द्वारा 2000 मास्क नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। उक्त जानकारी क्लब के प्रेसिडेंट आनंद सबधाणी देते हुए बताया […]