इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टमाटिनो फेस्टिवल की तरह इंदौर की रंगपंचमी की गेर का बजेगा दुनिया में अब डंका

8 साल पहले अग्निबाण ने ही शासन-प्रशासन को दिए थे गेर के प्रचार-प्रसार के सुझाव, अब गेर मार्ग के 9 भवनों को चिन्हित कर मोबाइल ऐप के जरिए शुरू की बुकिंग

इंदौर। टमाटिनो फेस्टिवल (Tomatino Festival) की तरह ही इंदौर (Indore) की परंपरागत रंगपंचमी की गेर का दुनियाभर में डंका बजेगा। 8 साल पहले अग्निबाण (Agniban) ने ही शासन-प्रशासन को इस गेर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के सुझाव दिए थे, मगर उसके बाद कोविड के चलते प्रशासन इसको अमल में नहीं ला सका। वहीं इस बार भी कम समय में अभी 9 भवनों को ही चिह्नित किया जा सका, जहां से मेहमानों को गेर दिखाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने एक मोबाइल ऐप भी तैयार करवाया, जिससे ऑनलाइन (Online) नि:शुल्क ही बुकिंग की जा रही है।


इंदौर की गेर को यूनेस्को की धरोहर सूची में भी शामिल कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कल स्मार्ट सिटी ऑफिस में आयोजित बैठक में इंदौर गेर-2024 ऐप लांच किया गया। इस ऐप के माध्यम से नि:शुल्क बुकिंग कराई जा सकेगी। गेर मार्ग के 9 भवनों को मेहमानों के बैठने के लिए चिह्नित किया गया है। इन भवनों में बैठक क्षमता लगभग 200 रहेगी। लांच किए गए ऐप में नाम, मोबाइल नंबर तथा आईडी प्रूफ के साथ बुकिंग कराई जा सकेगी। व्यक्ति के दस्तावेज के सत्यापन के पश्चात उसे कंफर्मेशन का मैसेज दिया जाएगा। प्रत्येक भवन पर वॉलेंटियर की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रंगपंचमी पर निकलने वाली रंगारंग गेर की व्यापक तैयारियां जारी हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने गेर आयोजकों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गेर मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गेर मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही गेर मार्ग की बाधाएं हटाने के लिए भी निर्देशित किया। गेर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से सतत निगरानी जाएगी। इस दौरान उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि यह लगभग 100 साल पुरानी परंपरा है, जो सिर्फ कोविड के दौरान ही ब्रेक हुई थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस, प्रशासन, निगम ने कल निकलने वाली गेर की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। वहीं आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर के मार्ग पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। आयुक्त वर्मा द्वारा इंदौर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए रंगपंचमी पर गेर निकलने के एक घंटे में गेर मार्ग की सफाई पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

आखिर केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ क्‍यों टल गया INDIA गठबंधन का प्रदर्शन, क्‍या है वजह

Fri Mar 29 , 2024
नई दिल्ली: विपक्षी इंडिया गठबंधन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और चुनावी बांड मुद्दे के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय के सामने होने वाला विरोध प्रदर्शन टल गया है. यह प्रदर्शन शुक्रवार दोपहर को होना था. इस प्रदर्शन के ल‍िए पुल‍िस से इंड‍िया गठबंधन को मंजूरी नहीं म‍िलना बताया जा […]