उत्तर प्रदेश देश

लोकसभा चुनाव: योगी मंत्रिमंडल कि दिल्‍ली में हुए बैठक, उपचुनावों में टिकट को लेकर भी चर्चा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर (Excluding) भाजपा (BJP) में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल (cabinet) में शामिल करने और योगी (Yogi)मंत्रिमंडल के विस्तार (Expansion) पर शुक्रवार को दिल्ली(Dehli) में मंथन हुआ। वहीं दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी सीट और बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई गाजीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर भी पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व के बीच चर्चा हुई।


सूत्रों के मुताबिक सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद अब दबाव है कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाए। सुभासपा सदन में सरकार में सहयोगी के रूप में उपस्थित रहना चाहती है। दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जाना है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं का मानना है कि बतौर मंत्री दारा सिंह को घोसी से उप चुनाव लड़ाने से चुनाव में राजनीतिक फायदा मिलेगा। उधर, योगी सरकार 1.0 में जलशक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह, पूर्व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित सरकार के युवा विधायक भी मंत्री बनने की दौड़ में हैं।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मंत्रिमंडल विस्तार और उप चुनाव के साथ आगामी दिनों में यूपी के सांसदों के साथ होने वाली बैठक के मद्देनजर दिल्ली बुलाया है। चौधरी से सांसदों के संबंध में भी फीडबैक लिया गया है। बीते दिनों बीएल संतोष के दो दिवसीय लखनऊ प्रवास में सामने आए फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति तय करने पर भी चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि नड्डा और भूपेंद्र चौधरी के बीच बृहस्पतिवार को भी मुलाकात हुई थी।

Share:

Next Post

CBI हत्याकांड मामले में नहीं जुटा पाई सबूत! अदालत छोटा राजन बरी

Sat Jul 29 , 2023
मुंबई (Mumbai)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने गैंगस्टर छोटा राजन (Gangster Chhota Rajan) को ट्रेड यूनियन नेता दत्ता सामंत हत्याकांड मामले (Trade union leader Dutta Samant murder case) में बरी कर दिया। विशेष अदालत ने छोटा राजन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि यह साबित […]