बड़ी खबर

अडानी मसले पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित


नई दिल्ली । अडानी मसले पर (On Adani Issue) विपक्ष के हंगामे के कारण (Due to Opposition’s Ruckus) लोकसभा की कार्यवाही (Loksabha Proceedings) दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई (Adjourned for the Day) । अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर बुधवार को भी लोकसभा में हंगामा और नारेबाजी जारी रही। इसकी वजह से पहले सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। दोपहर बाद 2 बजे दोबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने फिर वेल में आकर अडानी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसद लगातार वेल में प्ले कार्ड लहरा रहे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे।


नारेबाजी और हंगामे के बीच ही सरकार की तरफ से लोकसभा में ‘द कोस्टल एक्वाकल्चर अथॉरिटी (संशोधन) बिल, 2023’ पेश किया गया। हंगामे और नारेबाजी के बीच ही पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्यवाही को चलाने का प्रयास करते हुए आवश्यक कागजों को सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस दौरान विपक्षी दलों की तरफ से जोरदार नारेबाजी और हंगामा भी जारी रहा जिसके कारण पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्रवाई को दिन भर के लिए यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले बुधवार को ही सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही, काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसद अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे। विपक्षी सांसद लगातार जेपीसी गठन की मांग करते हुए वेल में नारेबाजी कर रहे थे और प्लेकार्ड भी लहरा रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया, लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहने पर उन्हें सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

Share:

Next Post

अनुच्छेद 370 हटने के बाद 185 बाहरी लोगों ने खरीदी जम्मू कश्मीर में जमीन, सरकार ने दी जानकारी

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2020, 2021 और 2022 में 185 बाहरी लोगों ने केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में जमीन (land) खरीदी है। […]