उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

यूनिक कोड के लिए यातायात थाने पर ई रिक्शा चालकों की लंबी कतार

  • साढ़े 4 हजार ई-रिक्शा में से अभी तक 1 हजार से अधिक को जारी हो चुका चार अंक का कोड

उज्जैन। शहर में तकरीबन साढ़े 4 हजार से अधिक ई रिक्शा चल रहे हैं। इन सभी ई-रिक्शाओं पर यातायात पुलिस द्वारा यूनिक कोड लगाने का काम 18 दिसंबर से नानाखेड़ा स्थित यातायात थाने पर शुरू कर दिया गया था। 10 दिन बाद भी यहां यूनिक कोड के लिए लंबी कतारें नजर आ रही है। तब से लेकर अभी तक 1 हजार से अधिक ई रिक्शा को यूनिक कोड दिए जा चुके है।

उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक शुभारंभ के बाद से शहर में लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए कई लोगों ने ई-रिक्शा खरीद कर अपना कारोबार शुरू कर दिया है। अक्सर शिकायत मिलती है कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की जाती है। इसके अलावा संभावित आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। ई-रिक्शा चालकों की पहचान के लिए यातायात पुलिस ने सभी ई-रिक्शा में यूनिक कोड लेना अनिवार्य किया है। 18 दिसंबर से शहर में चल रहे 4 हजार 500 से अधिक ई-रिक्शा पर यूनिक कोड लगाने का काम नानाखेड़ा स्थित यातायात पुलिस थाने पर किया जा रहा है। इधर इस अभियान को शुरु हुए 10 दिन हो गए है। बावजूद इसके यातायात थाना परिसर में यूनिक कोड के लिए आवेदन लेकर पहुंच रहे ई-रिक्शा चालकों की लंबी कतारें नजर आ रही है। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जा रहे हैं।



यूनिक कोड के लिए यह दस्तावेज जरूरी…
यातायात डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ई-रिक्शा में यूनिकोड के माध्यम से चालक और वहां से जुड़ी तमाम जानकारी उज्जैन यातायात थाने पर रहेगी। यूनिक कोड के लिए ई-रिक्शा चालक को लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज संलग्र करना अनिवार्य है।

करीब डेढ़ माह चलेगा अभियान
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 दिन से यह अभियान चल रहा है और रोजाना औसतन 80 से 100 ई-रिक्शा वाहनों के यूनिक नंबर जारी किए जा रहे हैं। इतने समय में 1 हजार से अधिक यूनिक कोड जारी कर दिए गए है। अभी भी करीब साढ़े 3 हजार ई-रिक्शा के यूनिक नंबर जारी होना बाकी है। यह अभियान पूरा होने में करीब डेढ़ महीना लग सकता है।

Share:

Next Post

2800 बिजली चोरों से 3.90 करोड़ पूरे साल में वसूले

Thu Dec 28 , 2023
वर्ष 2023 में चार लोक अदालत… उपभोक्ता और कंपनी दोनों की बल्ले बल्ले-वसूली अभियान आगे भी जारी रहेगा सवा 4 करोड़ रुपए की छूट का लाभ मिला उपभोक्ताओं को उज्जैन। बिजली कंपनी के लिए चोरी और लाइन लास काम करना आज भी चुनौती बना हुआ है। 1 साल में चार लोक अदालत लगाई गईं, जिनमें […]