ज़रा हटके

एक लॉटरी ने बदली शख्‍स की किस्‍मत, जीते इतने पैसे कि जगह कम पड़ जाए!

नई दिल्‍ली । एक लॉटरी टिकट (lottery ticket) के खरीदार ने करीब 16,600 करोड़ रुपए की बंपर इनामी राशि (reward amount) अपने नाम की है. विजेता ने अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (california) में टिकट खरीदा था. हालांकि, अब तक यह व्यक्ति सामने नहीं आया है.

लॉटरी वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार, इससे पहले जो 40 ड्रॉ निकले थे उनमें एक भी विजेता शख्‍स सामने नहीं आ सका था. पावरबॉल गेम के तहत सफेद बॉल पर विजेता नंबर 10, 33, 41, 47 और 56 थे. वहीं लाल पावरबॉल पर विजेता नंबर 10 था. विजेता ने Joe’s Service Center, Altadena, California से लकी टिकट को खरीदा था.


लॉटरी की इस राशि से शख्‍स विंडसर महल खरीद सकता है, वहीं इतने पैसे से बुर्ज खलीफा जैसी नई बिल्डिंग बनवाई जा सकती है. इस लॉटरी का फाइनल ड्रॉ मंगलवार को तालाहसी में ‘फ्लोरिडा लॉटरी ड्रॉ स्‍टूडियो’ में निकाला गया.

सोमवार रात को ड्रॉ निकलने थे, उनमें दस घंटे की देरी हुई. दरअसल, 48 अमेरिकी राज्‍यों में से एक ने देरी तक इस गेम को खेला. इस कारण टिकट भी देरी तक बिके और ड्रॉ निकलने में देरी हुई.

पैसे लेने के हैं दो विकल्प
विजेता शख्‍स के पास पैसे लेने के 2 विकल्प हैं. अगर वह एक बार में सारे पैसे लेता है तो उसे करीब 8000 करोड़ ही मिलेंगे. लेकिन अगर वह अगले 29 साल के दौरान इंस्टॉलमेंट में पैसे लेता है तो उसे पूरे 16,600 करोड़ रुपए मिलेंगे. इससे पहले 2016 में Powerball jackpot में तीन लोगों ने मिलकर 13 हजार करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी.

Share:

Next Post

वैज्ञानिकों ने दिए संकेत, कभी हिमालय में भी आ सकता है खतरनाक भूकंप

Thu Nov 10 , 2022
नई दिल्ली। नेपाल (Nepal) सहित भारत (India)  के कुछ हिस्‍सों में बुधवार तड़के 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटकों (earthquake tremors) से दहशत फैल गई। जिसके बाद वैज्ञानिकों (scientists) ने दावा किया है कि कभी हिमालयी क्षेत्र (Himalayan region) में भी बड़ा भूकंप आ सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को पश्चिमी नेपाल के […]