इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोविड के रेड झोन अस्पताल को मतदान केंद्र बना डाला


कांग्रेस प्रत्याशी ने बैठक लेने की अनुमति मांगी तो प्रशासन ने नहीं दी

इन्दौर। सांवेर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने इंडेक्स मेडिकल कालेज को मतदान केंद्र बनाए जाने पर फिर आपत्ति दर्ज कराई है। गुड्डू का कहना है कि कोविड के इलाज के लिए रेड झोन के रूप में चिह्नित इंडेक्स कालेज को मतदान केंद्र बना दिया गया है। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक नहीं हो सकती, वहां मतदान कैसे होगा।

प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि पूर्व में मोरोद हाट में मतदान केंद्र था, जिसे साजिशपूर्ण तरीके से हटाते हुए इंडेक्स मेडिकल कालेज को चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। यह अस्पताल फिलहाल कोविड के इलाज के लिए रेड झोन वाला अस्पताल है और यहां किसी भी तरह की बैठक या बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है। ऐसे में यहां मतदान कैसे हो सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू ने निर्वाचन आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए इंडेक्स मेडिकल कालेज को मतदान केंद्र की सूची से बाहर करते हुए वापस मोरोद हाट, जहां पहले मतदान केंद्र था, उसे केंद्र बनाने की मांग की है।

Share:

Next Post

जानियें: खतरनाक बीमारी ब्रेन स्‍ट्रोक के लक्षण क्‍या है

Fri Oct 30 , 2020
दुनिया भर मे हर साल ब्रेन स्ट्रोक बीमारी के कारण लाखों लोगों की मौत होती है। स्ट्रोक एक जानलेवा बीमारी है। जिसमें इंसान के दिमाग के एक खास हिस्से में ब्लड स्पलाई पूरी तरह बंद हो जाती है। इस बीमारी में ये बात बहुत ज्यादा जरूरी है कि खून की सप्लाई ब्रेन के कौन से […]