बड़ी खबर

शिवराज ने की पीएम मोदी से मुलाकत, उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में बने कॉरिडोर का लोकार्पण करने का किया अनुरोध


नई दिल्ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात (Met) कर, उनसे उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर परिसर (Mahakal Temple Complex) में बने कॉरिडोर (Corridor Built) का लोकार्पण करने (Inaugurate) का अनुरोध किया (Requested) । प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।


प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होने प्रधानमंत्री से उज्जैन स्थित महाकाल महाराज के मंदिर परिसर में बनाए गए नए कॉरिडोर का लोकार्पण करने का अनुरोध किया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। महाकाल महाराज मंदिर परिसर में बने नए कॉरिडोर के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल महाराज के मंदिर का परिसर बनकर तैयार हो गया है। इस परिसर में रूद्र सागर सरोवर, शिव स्तंभ, सप्त ऋषि स्थल, कमल-कुंड, नवग्रह वाटिका और भगवान शिव की पुराण कथाओं को चित्रित किया गया है और यह अपने आप में अद्भुत है। उन्होने कहा कि हम इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों संपन्न कराना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इसका लोकार्पण करने का अनुरोध किया और इस अनुरोध को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी को ‘मैन ऑफ आइडियाज’ बताते हुए चौहान ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री के सुझावों को लगातार क्रियान्वित कर रही है और आगे भी करने जा रही है। उन्होने 9 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस को अगली बार मध्य प्रदेश में आयोजित करने के अपने अनुरोध के बारे में बताते हुए कहा कि उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि अगला प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में किया जाएगा और इसी की तारीख के अनुसार मध्य प्रदेश की सरकार ने नवंबर माह में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट को अब प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन यानि 9 जनवरी से पहले 7 और 8 जनवरी को करने का फैसला किया है। उन्होने मध्य प्रदेश सरकार में बढ़ रहे स्टार्टअप के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप को लेकर अपनी नीति बना ली है जिसका शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री ने सहमति दे दी है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मई में वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर मध्य प्रदेश सरकार की स्टार्टअप योजना को लॉन्च करेंगे।

प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बारे में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि उन्होने विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी और इसके साथ ही राज्य के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।
उन्होने मध्य प्रदेश सरकार की निर्यात नीति और गेंहू के निर्यात के लिए किए जा रहे प्रयासों, निर्यातकों को दी जा रही सुविधाएं, हर महीने में मनाए जा रहे रोजगार दिवस, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे भी प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी।

Share:

Next Post

बिहार में वीर के विजयोत्सव में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का बना रिकॉर्ड

Sat Apr 23 , 2022
आरा (बिहार) । स्वतंत्रता आंदोलन (Freedom Movement) की पहली लडाई के योद्धा (Warriors of the First Battle) बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के विजयोत्सव (Victory Celebration) के मौके पर शनिवार को बिहार (Bihar) में भोजपुर के दुलौर के मैदान में (In Dulour Grounds of Bhojpur) 77 हजार से अधिक (More than 77 […]