इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मध्यप्रदेश: देरी हुई तो खरमास में ही शपथ लेगा मंत्रिमंडल, उम्मीदवारों की आखिरी सूची भी श्राद्ध पक्ष में आई थी

नए समीकरण गढऩे के साथ-साथ भाजपा अब पुरानी परंपराओं को भी तोड़ेगी

इंदौर। खरमास की शुरुआत 16 दिसम्बर (16 December) यानि कल से हो रही है। इसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य एक महीने तक नहीं होंगे, लेकिन प्रदेश की सरकार (Government) के नए मंत्रिमंडल (New Cabinet) का गठन खरमास में ही होने की संभावना नजर आ रही है। अभी तक मंत्रिमंडल के नाम तय नहीं होने से एक-दो दिन बाद ही शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) होगा। हालांकि भाजपा (BJP) अब ऐसी परंपरों को तोडऩ़े में लगी है।


जिस तरह से भाजपा की रीति-नीतियों में परिवर्तन आ रहा है। वह अब परंपराओं को भी नहीं मानने लगी है। संगठन ने इस विधानसभा चुनाव में श्राद्ध पक्ष में ही 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची घोषित की थी, जबकि आज तक भाजपा संगठन के लोग शुभ मुहूर्त और चौघडिय़ा देखकर काम करते थे, लेकिन इस बार यह परंपरा भी तोड़ दी गई। अब मोहन यादव मंत्रिमंडल को लेकर भी यही कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक मंत्रिमंडल के नाम तय नहीं हैं और सूची पर मंथन चल ही रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज व्यस्त शेड्यूल है। हालांकि वे और वीडी शर्मा दोनों ही मिलकर सूची तैयार करने में लगे हैं। मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, यह हाईकमान तय करेगा और अगर सूची कल या परसों फाइनल होती है तो भी शपथ ग्रहण खरमास में करना होगा। यूं भी यादव सरकार का पहला सत्र भी खरमास में ही 18 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। इसमें विधायकों को भी शपथ दिलाई जाना है।

Share:

Next Post

स्‍कूल कैंपस में कार सीख रहा था ग्राम प्रधान, ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, 8 बच्‍चों को रौंदा

Fri Dec 15 , 2023
गोरखपुर (gorakhpur)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur, Uttar Pradesh) में नौसिखिए ग्राम प्रधान की करतूत से एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, खोराबार थाना क्षेत्र में स्थित कंपोजिट स्कूल परिसर (Saamgestelde Skoolkompleks) में कार सीख रहे ग्राम प्रधान ने प्रांगड़ में बैठकर पढ़ रहे 8 बच्चों को रौंद दिया. घटना से मौके पर अफरा-तफरी और […]