देश

Maharashtra : कोरोना के 140 नए मामले दर्ज, एक की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना के 140 नए मरीज (140 new patients of corona) मिले हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत (death of a patient) हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के 926 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या 268 हैं। नागपुर मंडल में आज आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


रविवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 106 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7 करोड़ 92 लाख 49 हजार 720 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है इनमें से 78 लाख 73 हजार 509 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 77 लाख 24 हजार 803 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से एक लाख 47 हजार 780 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.87 फीसदी है। टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर आगे बढ़ रहा है भारत: केंद्रीय मंत्री मुरुगन

Mon Mar 28 , 2022
– द कश्मीर फाइल फिल्म के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एवं पल्लवी जोशी का हुआ सम्मान भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत जहां एक तरफ निरंतर विकास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपनी सभ्यता और संस्कृति की जड़ों की ओर भी लौट रहा है। यह बात रविवार देर शाम […]