बड़ी खबर

महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद को ड्रग मामले में 18 जनवरी तक एनसीबी कस्टडी

मुंबई । महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग मामले में मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 जनवरी तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कस्टडी में भेज दिया है। समीर खान से एनसीबी गहन पूछताछ कर रही है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि समीर खान को ड्रग मामले के आरोपित करण सजनानी की निशानदेही पर बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को समीर खान को मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने समीर खान को 18 जनवरी तक एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है। समीर खान से ड्रग मामले में पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार एनसीबी ने पिछले सप्ताह बांद्रा व चेंबूर इलाके में छापेमारी कर 200 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। इस मामले में एनसीबी ने करण सजनानी, राहिला फर्नीचर वाला व साइस्ता फर्नीचर वाला को गिरफ्तार किया था। इन तीनों से पूछताछ के बाद एनसीबी ने मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था। हालांकि रामकुमार तिवारी बुधवार को ही 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। करण सजनानी से पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के नाम का पता चला था। इसलिए एनसीबी ने बुधवार समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था और देररात समीर खान को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को एनसीबी की टीम ने समीर खान के बांद्रा में पाली हिल स्थित पर छापा मारा था।

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट की 11 बेंचों में 18 जनवरी से नियमित सुनवाई का फैसला

Fri Jan 15 , 2021
नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट की 11 बेंचों में 18 जनवरी से नियमित सुनवाई करने का फैसला किया है। हाईकोर्ट ने निचली अदालतों को भी आदेश दिया है कि वे 18 जनवरी से हर कोर्ट एक दिन छोड़कर नियमित सुनवाई करेगी। बाकी दिनों में सभी कोर्ट […]