टेक्‍नोलॉजी

Mahindra XUV300 लॉन्चिंग के बाद पहली बार हुई अपडेट, जानें क्या हुआ बदलाव


नई दिल्ली: Mahindra ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को एक नए 9-इंच डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेटेड एसयूवी को दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पेश किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारतीय बाजार में बिकने वाले मॉडल में भी डिस्प्ले के उपलब्ध कराएगी. फिलहाव भारत में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

कंपनी के मुताबिक इसमें बड़ी स्क्रीन, हाई रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन और वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो देने के लिए बेहतर प्रोसेसर दिया गया है. आम तौर पर Mahindra XUV300 में वायर्ड Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता था. नए अपडेट के साथ स्क्रीन को 9 इंच तक बढ़ा दिया गया है और अब इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

SUV का सबसे बड़ा अपडेट
नया इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता है. इसके एक मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलता है. नए डिस्प्ले में 1024×600 का रिजॉल्यूशन मिलता है. इसमें 1.5GHz क्वाड CPU भी मिलता है. लॉन्चिंग के बाद SUV में यह सबसे बड़ा अपडेट है.


नए डिजाइन के व्हील
Mahindra XUV300 को 2019 में लॉन्च किया गया था. इसके सभी वेरिएंट में 205/65 R16 व्हील मिलते हैं. Mahindra ने व्हील के नए डिजाइन भी पेश किए हैं. लेकिन वे एक स्टेंडर्ड फिटमेंट नहीं हैं, लेकिन यूजर्स उन्हें वैकल्पिक रूप में चुन सकते हैं. पुराने पहिए के डिजाइन अभी भी कार के स्टेंडर्ड के रूप में पेश किए जाते हैं.नए अपडेट के भारतीय मॉडल में आने की भी उम्मीद है, लेकिन महिंद्रा ने अभी तक इसकी समय सीमा का खुलासा नहीं किया है. इन फीचर्स के आने पर हम वाहन कीमतों में मामूली उछाल की उम्मीद कर सकते हैं.

सबसे सुरक्षित कारों में से एक
Mahindra XUV300 सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जो इस समय भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो इस सेगमेंट में किसी और कार में नहीं मिलते. उनमें से कुछ व्हील डिस्क ब्रेक, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग, एडजस्टेबल स्टीयरिंग वेट और फीडबैक हैं.

Share:

Next Post

इन शूरवीरों को मिला है वीरता का 'सर्वोच्च सम्मान', क्या अग्निवीर बनेंगे 'परमवीर'?

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्ली: बहादुरी और देश की सेवा कमीशन्ड नौकरी नहीं देखती. फौज नौकरी नहीं है. वो आपसे सच्ची हिम्मत, अनुशासन और सेवा भाव मांगती है. फौज में जाना एक स्वेच्छा भाव है. जो जाना चाहता है, वो जाए. जो नहीं चाहता वो न जाए. ये बात तो देश के कई पूर्व जनरल भी बोल चुके […]