बड़ी खबर

ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा हमला, कहा- ‘फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया, मीटिंग की और फिर…’

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी (BJP) पर दंगों के लिए फंडिंग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार (3 अप्रैल) को कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दंगों को फंडिंग करती है और हिंसा (Violence) को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि यहां लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर बीजेपी वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके आने से सबसे पहले इनसे पूछे कि 100 दिन रोजगार का पैसा कहां है? बाद में दंगा भड़काने बंगाल आए. मैं आपके (जनता) लिए सब करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव और 2024 के चुनाव में आप दंगा करने वाली पार्टी बीजेपी का समर्थन न करें.

“बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं. ममता बनर्जी की ये टिप्पणी हुगली जिले के रिषड़ा और सेरामपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद आई है.


“रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा?”
ममता बनर्जी ने खेजुरी के ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा कि रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा? आप ऐसी रैलियां उस दिन निकाल सकते हैं जिस दिन यह मनाया जाता है. हमें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जाएं.

उन्होंने दावा किया कि वे बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं. कल रिषड़ा में भी उन लोगों ने रैली निकाली जिसमें लोग हथियार लिये हुए थे. गुरुवार और शुक्रवार को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी, जिसमें 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Share:

Next Post

सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह का शुभारंभ किया पीएम नरेंद्र मोदी ने

Mon Apr 3 , 2023
नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के डायमंड जुबली समारोह (Diamond Jubilee Celebrations) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस मौके पर मोदी ने शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज नए […]