देश

पेरिस से बेंगलुरु आ रही फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने लगा शख्स, मचा हड़कंप

बेंगलुरु (Bangalore)। पेरिस से बेंगलुरु आ रहे एयर फ्रांस (Air France flying from Paris to Bangalore) के एक विमान में हर हड़कंप मच गया जब एक यात्री विमान के इमरजेंसी गेट खोलने (Emergency gate opening) लगा। विमान के लैंड करने के तुरंब बाद आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के रहने वाले वेंकट मोहित पथिपति के रूप में हुई है। आरोपी एक तकनीकी विशेषज्ञ है और अमेरिका में रहता है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब फ्लाइट हवा में थी उसी वक्त आरोपी ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। यह घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस से बेंगलुरु आ रही फ्लाइट में हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के इस शख्स ने 15 और 16 जुलाई की मध्यरात्रि को पेरिस से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे विमान में यह हरकत की जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट में कहा कि वेंकट मोहित पथिपति एयर फ्रांस की फ्लाइट से बेंगलुरु में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। विमान के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर उतरने के तुरंत बाद, क्रू मेंबर्स पुलिस के पास पहुंचा और पथिपति को हिरासत में लेने का अनुरोध किया।



घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इमरजेंसी गेट के “फंक्शन” जांच रहा था। आरोपी कथित तौर पर एक अमेरिकी किराना कंपनी के लिए डेटा इंजीनियर के रूप में काम करता है। जमानत पर रिहा होने से पहले उसे विमान नियम-1937 और आईपीसी 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) के तहत केआईए में गिरफ्तार किया गया था।

Share:

Next Post

प. बंगाल के मालदा में आदिवासी महिलाओं को नग्न कर पीटा, बीजेपी ने ममता से पूछा सवाल

Sat Jul 22 , 2023
कोलकाता। मालदा के बामनगोला की घटना के लिए बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर हमला बोला है। उन्होंने दो महिलाओं की बदसलूकी के मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए सीएम की आलोचना की है। बीजेपी नेता आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन […]