खेल

मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व मैनेजर डोचर्टी का 92 वर्ष की आयु में निधन

लंदन। मैनचेस्टर यूनाइटेड और स्कॉटलैंड के पूर्व मैनेजर टॉमी डोचर्टी का 92 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। डोचर्टी को फुटबॉल जगत में ‘द डॉक’ के नाम से जाना जाता है।

डोचर्टी अपने करियर में 12 क्लबों के मैनेजर रहे हैं, जिसमें चेल्सी और एस्टन विला भी शामिल हैं। जबकि उन्होंने 1951-59 के बीच स्कॉटलैंड के लिए 25 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रेस्टन नॉर्थ एंड के लिए 300 से ज्यादा मुकाबले खेल है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमें टॉमी डोचर्टी के निधन से बहुत गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने हमें 1977 के एफए कप में शानदार जीत दिलाई थी।”

बता दें कि, डोचर्टी को 1977 में यूनाइटेड ने फिजियो की पत्नी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने के चलते बर्खास्त कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पीएसएल-06 : लाहौर कलंदर्स ने बल्लेबाज फखर जमान को किया रिलीज

Sat Jan 2 , 2021
लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रैंचाइज़ी लाहौर कलंदर्स ने पीएसएल के छठे संस्करण से पहले बल्लेबाज फखर जमान को रिलीज कर दिया है। 30 वर्षीय जमान अब अगले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची में शामिल होंगे। पीएसएल के 2020 संस्करण में जमान लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए दूसरे सबसे अधिक रन […]