• img-fluid

    मनीष सिसोदिया की जमानत, संजय सिंह बोले- ’17 महीने का हिसाब कौन देगा?’

  • August 09, 2024

    नई दिल्ली।  दिल्ली आबकारी नीति घोटाला केस में (Delhi Excise Policy Scam) में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिए आज का दिन खुशखबरी वाला रहा। जहां सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन्हें नियमित जमानत (bail) दी। बता दें वह दिल्ली शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद थे। अब AAP के नेताओं का भी रिएक्शन आया है।


    संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपने एक्स पर लिखा: 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद हमें यह जीत मिली है। मैं पीएम मोदी और बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वे कब तक बदले की राजनीति करते रहेंगे? सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश मोदी सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा है।

    बीजेपी ने उस व्यक्ति को 17 महीनों तक जेल में रखा, जिसने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाया। बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का यह फ़ैसला लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

    आतिशी (Atishi) ने कहा: दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी आप नेता मनीष सिसोदिया को याद कर रो पड़ीं। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।

    राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा: दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी (Manish Sisodia) को बेल मिलने से पूरे देश में आज ख़ुशी है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ। मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया। प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं।

    AAP ने एक्स पर लिखा कि ‘सत्यमेव जयते’। दिल्ली वालों की दुआएं हुई कामयाब, तमाम झूठ और षड्यंत्रों का जाल तोड़कर 1.5 साल बाद जेल से बाहर आएंगे शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया।

    सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) का पोस्ट: भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।

    Share:

    बांग्लादेश में नई सरकार की कमान थामने वाले मोहम्मद यूनुस क्यों फूट-फूटकर रोने लगे

    Fri Aug 9 , 2024
    डेस्क: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेता चुने जाने के बाद गुरुवार दोपहर को प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस ने बंग्लादेश को हिंसा और अराजकता से बचाने की भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि यदि आपको मुझ पर भरोसा है तो सबसे पहले यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved