बड़ी खबर

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित कई आप नेता हिरासत में


नई दिल्ली । केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ (Against Kejriwal’s Arrest) प्रदर्शन करने जा रहे (Who were Going to Protest) आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित (Including Atishi and Saurabh Bhardwaj) कई आप नेता (Many AAP Leaders) हिरासत में लिये गए (Detained) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली । सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए तैयार हो गया था। केजरीवाल को शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी हेड क्वार्टर पर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। आतिशी, सौरव भारद्वाज समेत कई नेता आम आदमी कार्यकर्ताओं के साथ प्रोटेस्ट में शामिल हुए थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस प्रदर्शन के जरिए आम आदमी पार्टी लगातार यह कहती दिखाई दे रही है कि अब हर गली मोहल्ले में क्रांति होगी।

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के एमएलए सौरव भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग मां-बाप और परिवार को उनके रिश्तेदारों और लोगों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। एक तरीके से उनका मेंटल टार्चर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि ईडी सिर्फ यह कहती है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत मिले हैं, लेकिन वह सबूत को सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं दिखा पाती। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस हम सभी को जबरन यहां से हटा रही है।सौरव ने कहा कि दमन करने से क्रांति कभी नहीं रुकी है, वो बढ़ती है। हर गली-मोहल्ले में क्रांति और विरोध प्रदर्शन होगा।

प्रदर्शन के दौरान आतिशी ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। यह देश के लोगों के अधिकारों पर हमला है और आम आदमी पार्टी इस तानाशाही के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।आतिश ने कहा कि हम कोर्ट से उम्मीद करते हैं कि वो लोकतंत्र की रक्षा करेगी।

Share:

Next Post

डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Fri Mar 22 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कहा कि डरा हुआ तानाशाह (Scared Dictator), एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है (Wants to create A Dead Democracy) । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गुरुवार रात एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तारी […]