मध्‍यप्रदेश

नए साल पर ड्राइवर की हड़ताल के बाद मध्यप्रदेश के कई रोड जाम

भोपाल: ‘हीट एंड रन’ कानून (Heat and Run Law) को लेकर मध्य प्रदेश के ड्राइवर ने हड़ताल (Madhya Pradesh drivers strike) कर दी है. इस हड़ताल का असर केवल सड़क पर ही नहीं देखने को मिल रहा है बल्कि आंदोलन की वजह से बाजार में सामान (goods in the market) की भी शॉर्टेज शुरू हो गई है. इसके अलावा ड्राइवरों ने हड़ताल के साथ-साथ सड़क जाम करना भी शुरू कर दी है, जिससे आवागमन के निजी साधन अवरोध (personal vehicle blockage) हो गए हैं.

‘हिट एंड रन’ कानून को लेकर ड्राइवर की हड़ताल ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है नए साल पर उज्जैन संभाग (Ujjain division) की कई सड़कों पर जाम कर दिया गया उज्जैन से इंदौर जाने वाले मार्ग को निनोरा के समीप चक्का जाम करते हुए ड्राइवर में प्रदर्शन किया. इसके अलावा देवास-भोपाल मार्ग पर भी वाहन चालकों ने जाम करते हुए प्रदर्शन किया. इसके अतिरिक्त उज्जैन-देवास मार्ग पर भी दौड़ रहे वाहनों को ड्राइवर ने रोकने की कोशिश की. इस वजह से व्यावसायिक के साथ-साथ निजी वाहनों के चक्के भी थम गए हैं. आंदोलन कर रहे राधेश्याम ने बताया कि सरकार काम को कानून वापस लेना चाहिए. गरीब वाहन चालकों के खिलाफ गलत कानून पास कर दिया गया है. इसका असर सभी ड्राइवर पर पड़ रहा है. यह आंदोलन जारी रहेगा.


नए साल पर छुट्टियों का आनंद लेने निकले पर्यटकों को ड्राइवर की हड़ताल की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इंदौर रोड पर चक्का जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालकों को समझाया और यात्रियों को निकलवाने की व्यवस्था की. इसी तरह के हालात देवास, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, नीमच जिलों में भी देखने को मिल रहे है. इस हड़ताल की वजह से पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक जहां भी चक्का जाम की सूचना मिल रही है वहां पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल कर रही है. यदि किसी भी व्यक्ति ने कानून हाथ में लिया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. सड़क जाम करना भी गैरकानूनी है. ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

Share:

Next Post

प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार संभाग और जिलों की सीमाओं का होगा पुर्ननिर्धारण

Mon Jan 1 , 2024
पुर्ननिर्धारण के अध्ययन के लिये कमेटी बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न अब जिला स्तर पर भी होंगी समीक्षा बैठकें इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार संभाग और जिलों की […]