मनोरंजन

मिस इंडिया बनने के बाद भी काम के लिए भटकती रहीं मान्या सिंह, सलमान खान के सामने बयां किया दर्द

डेस्क। टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 16 का आगाज हो गया है। 1 अक्तूबर को इस शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसमें सीजन 16 के सभी कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ के घर में धांसू एंट्री लेते हुए नजर आए। ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह ने भी एंट्री ली है, जो मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं। मान्या ने इस शो में आकर बताया कि वह यहां पर अपने सपनों को पूरा करने आई हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान के शो में ब्यूटी क्वीन ने अपने स्ट्रगल पर भी बात की है।

‘बिग बॉस’ के घर में आकर मान्या सिंह ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि मिस इंडिया बनने के बाद जिंदगी बदल जाती है और मेरी भी बदल गई होगी। बहुत सारे पैसे मिलते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। हकीकत यह है कि मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी मुझे कोई काम नहीं मिला। दो साल के लंबे इंतजार के बाद मुझे एक कमर्शियल मिला।


इसके आगे मान्या सिंह ने बताया कि लोग उनके सांवले रंग पर कमेंट करते हैं। वह मिस इंडिया रनर अप रही हैं लेकिन आज भी उनके पिता ऑटो चलाते हैं और वह आज भी अपने पिता के ऑटो में ही सफर करती हैं। उनकी मां भी लोकल ट्रेन में ट्रैवल करती हैं। ताकी पैसे बचाए जा सके। अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बताते हुए मान्या सिंह काफी भावुक हो गई थीं।

बता दें कि मान्या सिंह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और ‘बिग बॉस’ में पैसे और नाम कमाने आई हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने शो में किया था। ब्यूटी क्वीन ने कहा कि वह पैसे कमाना चाहती हैं। मान्या की इन बातों से सलमान खान भी काफी इम्प्रेस हुए हैं। हालांकि, अब मान्या सिंह शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को कितनी टक्कर दे पाती हैं? यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

Share:

Next Post

OMG! ₹11 लाख की कार रिपेयरिंग का बिल 22 लाख रुपये, वाहन मालिक के उड़े होश

Sun Oct 2 , 2022
नई दिल्‍ली: आप खबरों में अक्‍सर पढ़ते होंगे कि अमुक व्‍यक्ति का बिजली बिल लाखों रुपये में आया है. लेकिन क्‍या आपने कभी सुना है कि कार रिपेयरिंग का बिल उसकी कीमत से 2 गुना तक आया है? ऐसा बेंगलुरु के एक शख्‍स के साथ हुआ है. उन्‍होंने सोशल मीडिया में खुद इसके बारे में […]