बड़ी खबर व्‍यापार

टॉप-10 में से 8 कंपनियों का Market cap 1.38 लाख करोड़ रुपये घटा

नई दिल्‍ली। सेंसेक्‍स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों (8 companies out of top 10 ) के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप-Market cap) में पिछले हफ्ते 1,38,976.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें सबसे ज्‍यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) और एचडीएफसी बैंक को हुआ। हालांकि, शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 35,976.08 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,19,808.41 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30,061.52 करोड़ रुपये घटकर 8,25,024.73 करोड़ रुपये पर रह गया। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 20,787.22 करोड़ रुपये से घटकर 3,62,953.84 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 18,172.67 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,05561.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 12,460.17 करोड़ रुपये नुकसान के साथ 5,73,104.03 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 9,013.86 करोड़ रुपये नुकसान के साथ 3,31,192.33 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावे एचडीएफसी का मार्केट कैप 6,313.77 करोड़ रुपये घटकर 4,56,768.43 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 6,191.59 करोड़ रुपये घटकर 3,28,524.59 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसके विपरीत हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के मार्केट कैप में 25,294.91 करोड़ रुपये जुड़े, जिससे यह 5,43,560.03 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 2,348.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,33,111.91 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बावजूद पिछले हफ्ते सेंसेक्‍स की टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आकलन वर्ष 2020-21 के लिए ITR भरने की Last date 31 मार्च

Mon Mar 22 , 2021
नई दिल्‍ली। यदि‍ आपने आकलन वर्ष 2020-21 का अपना आयकर रिटर्न (ITR Return) अभी तक दाखिल नहीं किया है, तो आपके लिए 31 मार्च, 2021 रिटर्न फाइल (ITR Return File) करने की अंतिम तिथि (Last date) है। आयकर विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आकलन वर्ष 2020-21 के रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि […]