भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाई-बहन के त्योहार के लिए सजे बाजार

  • महाकाल और गणेश की राखी की मांग सबसे ज्यादा
  • सूरत से सिल्वर और नग-जरदोसी वाली राखियां मंगवाई

भोपाल। भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के लिए शहर के बाजार सज चुके हैं। कोरोना से उबरने के बाद राखी के त्योहार को लेकर खासा उत्साह भी नजर आ रहा है। सप्ताहभर में राखी की बिक्री में अच्छा खासा उछाल देखा जा रहा है। इस साल महाकाल, शिवलिंग बनी और गणेश प्रतिमाओं वाली राखी की खासी मांग है। थोक बाजारों से राखी की ये डिजाइनें खत्म भी हो चुकी है।
थोक कारोबारियों के अनुसार भोपाल मेें राखी का बाजार करीब 5 करोड़ रुपये का है। खेरची बाजार के आधार पर आंकलन किया जाए तो आंकड़ा दो गुना से ज्यादा हो जाता है। प्रदेश के अन्य शहरों-कस्बों के खेरची कारोबारी भी राखी खरीदने भोपाल पहुंचते हैं। थोक राखी विक्रेताओं के अनुसार राखी में पैटर्न और डिजाइन के अनुसार अलग-अलग शहरों से माल भोपाल पहुंचता है। जरी और कलात्मक डिजाइन वाली राखियां कोलकाता से आती है। मोती, नग और सुनहरी धातु के काम वाली राखियां राजकोट गुजरात से आती है। साथ ही सूरत से सिल्वर और नग-जरदोसी वाली राखियां मंगवाई जाती है। दिल्ली से खिलौनों और बच्चों के लिए बनने वाली राखियां आती है। कोरोना के दो साल पूरे देश और प्रदेश में राखी का त्योहार तो मना लेकिन महामारी का डर और गुजर चुके लोगों के दु:ख के असर से त्योहार में उत्साह कमजोर था। बीते साल से तुलना की जाए तो इस साल राखी की बिक्री और उत्साह दोगुना नजर आ रहा है। थोक दुकानों पर डिजाइनें खत्म हो चुकी है। खेरची ग्राहकी भी जुलाई के अंत से ही शुरू हो चुकी है। थोक बाजार में एक रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखियां उपलब्ध है। चांदी की राखियां एक हजार रुपये तक भी बिक रही है।खेरची बाजार में राखियों के दाम 5 रुपये से 500 रुपये तक है। जबकि चांदी व सोने की राखियां इससे कहीं ज्यादा महंगी बिक रही है।



बनवा रहे विशेष राखियां
बाजार में इस साल सबसे ज्यादा महाकाल और शिवलिंग वाली राखियों की नजर आ रही है। एक थोक कारोबारी के अनुसार इस साल महाकाल की प्रतिकृति जैसे शिवलिंग वाली राखियां और अष्टविनायक और खजराना गणेश जैसी गणपति मूर्ति वाली राखियां आई है। कोलकाता से बनकर ये राखियां आई है। थोक बाजार इन डिजाइनों को हाथों-हाथ लिया गया। थोक बाजार से येे डिजाइन खत्म हो चुकी है। नग और अमेरिकन डायमंड वाली राखियां भी लोग पसंद कर रहे हैं। आर्डर पर खास नाम लिखी ऐसी राखियां भी बनाई जा रही है। बच्चों में टेडी बियर, कार्टून कैरेक्टर और लाइट वाली राखियां का चलन ज्यादा है।

Share:

Next Post

सेवानिवृत्त आइएएस वरदमूर्ति मिश्र बनाएंगे राजनीतिक दल

Fri Aug 5 , 2022
मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प की जरूरत भोपाल। सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी वरदमूर्ति मिश्र भी अब सियासी मैदान में उतरने जा रहे हैं। उन्होंन अपना एक राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है। राजधानी में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कि कहा कांग्रेस और भाजपा एक ही तरह के दल हैं। प्रदेश का भ्रमण करने के बाद […]