धर्म-ज्‍योतिष भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नये साल का आकाश में जश्न मनाएंगे मंगल, सीरियस और चांद

भोपाल। धरती पर नये साल का जश्न मनाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटे हैं तो आसमान में भी 31 दिसम्बर की रात्रि में लाल ग्रह मंगल, सबसे चमकीला तारा व्याध (सीरियस) और चंद्रमा जश्न मनाते हुए नजर आएंगे। नये साल 2021 के शुभारंभ अवसर पर यानी रात्रि 12 बजे पश्चिमी आकाश में लाल ग्रह मंगल दिखाई देगा, जबकि सिर के ठीक ऊपर चंद्रमा 96 प्रतिशत चमक के साथ नये साल का जश्न मना रहा होगा और उसका साथ ब्रम्हांड का सबसे चमकीला तारा सीरियस दे रहा होगा। एक जनवरी, 2021 को सुबह शुक्र ग्रह नये साल के सूरज की अगवानी करेगा।
भोपाल की राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बुधवार को बताया कि 31 दिसम्बर की रात 12 बजे के बाद नये साल की अगवानी के लिए मीन से लेकर कन्या तारामंडल आकाश में उपस्थित होंगे। इनका साथ देने के लिए आसमान में मंगल ग्रह मौजूद रहेगा। इस दौरान आसमान में चमकता हुआ चांद और सीरियस तारे को भी देखा जा सकेगा। भोर का तारा कहा जाने वाला वीनस (शुक्र) ग्रह नये साल के सूर्य की अगवानी करेगा।
सारिका ने बताया कि रात 12 बजे के बाद साल की शुरुआत करने के लिए तारामंडल की प्रथम छह राशियां मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह एवं कन्या पश्चिम से पूर्व की ओर आकाश में होंगी। चंद्रमा के पृष्ठ भाग में कर्क तारामंडल होगा, जिसमें से चंद्रमा पुष्य तारे के सामने होगा। इसके पास ही पृथ्वी से 8.6 प्रकाश वर्ष (लाइट-ईयर) दूर सबसे चमकीला तारा सीरियस चमकते रहने की शुभकामनाएं दे रहा होगा, जबकि सुबह होते-होते आकाश में सबसे चमकीला ग्रह वीनस पूर्व दिशा में कुछ देर के लिये दिखेगा। इसके बाद चमकता सूर्य नये साल 2021 का पहला दिन लेकर आएगा। एजेंसी

 

Share:

Next Post

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना शादी की उम्र के भी लिव-इन में रह सकते हैं कपल

Thu Dec 31 , 2020
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि लिव-इन जोड़ों की जिंदगी और आजादी की रक्षा की जानी चाहिए, भले ही उनमें से किसी एक की उम्र विवाह योग्य न हुई हो। न्यायमूर्ति अलका सरीन की सिंगल-जज बेंच ने कहा कि जोड़े के एक साथ रहने के अधिकार को तब तक अस्वीकार नहीं किया […]