देश व्‍यापार

मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर महीने में 18 फीसदी घटा

– एमएसआई ने दिसंबर में 1,24,722 इकाई का उत्पादन किया

नई दिल्ली (new Delhi)। निजी क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी (Country’s largest vehicle manufacturer) मरुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का उत्पादन (Production of Maruti Suzuki India (MSI)) दिसंबर, 2022 में घटा है। एमएसआई का उत्पादन दिसंबर में 17.96 फीसदी घटकर 1,24,722 इकाई (17.96 percent down to 1,24,722 units) रहा। कंपनी ने दिसंबर, 2021 में कुल 1,52,029 इकाइयों का उत्पादन किया था।


कंपनी ने शेयर बाजार को सोमवार को जानकारी दी कि दिसंबर में उत्पादन 17.96 फीसदी घटकर 1,24,722 इकाई रहा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,52,029 इकाइयों का उत्पादन किया था। इस दौरान कंपनी की छोटी कारों और कॉम्पैक्ट खंड का उत्पादन भी घटकर 83,753 इकाई रह गया। दिसंबर 2021 में इस खंड में 1,06,090 इकाइयों का उत्पादन हुआ था।

एमएसआई के मुताबिक ब्रेजा, एर्टिगा, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों उत्पादन भी कम होकर 27,303 इकाई रहा। इससे एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 31,794 इकाई थी। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी 3,262 इकाइयों से घटकर 587 इकाई रह गया। दरअसल मारुति छोटी कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन करती है। कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मंदसौर: मासूम भांजी से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले मामा को अंतिम सांस तक जेल की सजा

Tue Jan 3 , 2023
मंदसौर (Mandsaur)। विशेष न्यायाधीष पॉक्सो एक्ट (special judge pocso act) द्वारा आरोपित बल्लू उर्फ बलराम (18) पुत्र लालुराम भील निवासी ग्राम डोडियामीणा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर को अपनी चार साल की मासूम भांजी (four year old innocent niece) के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या (rape and murder) करने का दोषी पाते हुए विभिन्न धाराओं में […]