टेक्‍नोलॉजी

मारुति का नया CNG मिनी ट्रक ‘सुपर कैरी’ लॉन्च, कीमत सिर्फ 5.15 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपना अपग्रेडेड लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपये से शुरू होती हैं नए सुपर कैरी के लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी ने एक नया सीएनजी कैब चेसिस वेरिएंट भी लॉन्च किया है. मिनी ट्रक सीएनजी डेक, गैसोलीन डेक और गैसोलीन कैब चेसिस वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

मारुति सुजुकी सुपर कैरी अब कंपनी के 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी चार-सिलेंडर इंजन से लैस है. यह इंजन अब पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए 80bhp की पावर और 104.4Nm का टार्क देता है. यह इंजन सीएनजी के साथ 71.6 bhp की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करता है. नए इंजन को एडवांस फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो बेहतर ग्रेडेबिलिटी देता है जिससे ग्राहकों को पहले के मुकाबले में ज्यादा बेहतर ग्रेडिएंट ड्राइव का अनुभव मिलता है.

लंबाई-चौड़ाई : सुपर कैरी की लंबाई 3800 mm, ऊंचाई 1883 mm, चौड़ाई 1562 mm और व्हीलबेस 2110mm है. पेट्रोल से चलाने पर सुपर कैरी की वजन पेलोड कैपिसीट 740 किलोग्राम और सीएनजी से चलाने पर कैपेसिटी 625 किलोग्राम है. मिनी ट्रक “सुपर कैरी” को 270 से ज्यादा शहरों में मौजूद मारुति सुजुकी के 370 से ज्यादा कमर्शियल व्हीकल आउटलेट के जरिए से बेचा जाता है. यह यूटिलिटी व्हीकल और ई-कॉमर्स, कुरियर, एफएमसीजी और सामान वितरण सहित कई काम में उपयोग किया जाने वाला एक व्यावहारिक वाहन है.


फीचर्स : नई सुपर कैरी एक भरोसेमंद मिनी ट्रक है, जो फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ एक नए इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम से लैस है. इसमें एक बड़ा बड़ा स्टीयरिंग व्हील है, जो ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है. इसके अलावा कार की तरह स्मूथ गियर शिफ्ट और बेहतर राइड कम्फर्ट इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है.

1.5 लाख यूनिट बेच चुकी मारुति : नई सुपर कैरी को लॉन्च करते हुए मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “मारुति सुजुकी हमेशा ऐसे उत्पादों को पेश करने में भरोसा रखती है, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं अधिक हों. भारतीय मिनी-ट्रक ग्राहकों की अनूठी जरूरतों के लिए निर्मित सुपर कैरी को कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है. 2016 में लॉन्च होने के बाद से इसकी 1.5 लाख यूनिट बिक चुकी हैं.”

Share:

Next Post

हर महीने युवाओं को 40 हजार रु देगी सरकार, पार्टी पर करने होंगे खर्च, बोरिंग होते लोगों को देख उठाया कदम

Mon Apr 17 , 2023
डेस्क: युवा किसी भी देश की स्ट्रेंथ होते हैं. अगर देश के युवा स्ट्रांग हैं, तो देश की तरक्की तय है. लेकिन अगर युवा ही भटक जाते हैं तो देश को अंधेरे में जाने से कोई भी नहीं रोक सकता. इसी वजह से कोशिश की जाती है कि देश के युवा स्ट्रांग रहे. इसके लिए […]