आचंलिक

महिदपुर में निकली शाही सवारी में उमड़ा जनसैलाब.. जगह-जगह मंच लगाकर किया स्वागत

महिदपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भादवा माह के दूसरे सोमवार को धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जिसमें रिमझिम बारिश के बीच प्रजा का हाल जानने के लिए बाबा धुर्जटेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण में निकले।
सोमवार को ग्राम धुलेट स्थित मंदिर में भगवान श्री धुर्जटेश्वर महादेव के पूजन के बाद नगर के चौपड़ा हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहाँ पूजन आरती पश्चात बाबा की शाही सवारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ शुरू हुई जिसमें सबसे आगे ऊंट, हाथी पर बाबा का चित्र शामिल था, वहीं कड़ाबीन की तेज आवाज के साथ बाबा की अगवानी की जा रही थी। इसी के साथ नासिक के ढोल, शिव भक्तों की ताशा पार्टी, घोड़ा बग्गी, नाचने वाली घोड़ी, बडऩगर का बैंड, ढोल भी शामिल हुए। इतना ही नहीं नगर व अंचल के विभिन्न अखाड़ों के पहलवान हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे। कोटा से आए सदस्य भोलेनाथ व गणों के स्वरूप में नृत्य करते हुए उत्साह के साथ सवारी की शोभा बढ़ा रहे थे। दो पंचेड़ मशीनों से चारों ओर पुष्प उड़ाए जा रहे थे जिससे शाही सवारी में चार चांद लग गए। सुबह से तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। इसके बावजूद भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

  • बाबा धुर्जटेश्वर महादेव की अगवानी में सजे सैकड़ों मंच : बाबा की शाही सवारी की अगवानी में प्रशासन से लेकर हर नगरवासी जुड़ गया। नगरवासियों ने नगर में सैकड़ों मंचों पर पुष्प वर्षा कर बाबा की अगवानी की। जनपद पंचायत परिवार, नगर पालिका परिवार सहित निजी, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठन, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, विभागों आदि मंचों पर पुष्प वर्षा कर शाही सवारी का स्वागत किया। पालकी के साथ महंत शंकर भारती, राजेंद्र भारती चल रहे थे।
  • व्यवस्था में जुटा रहा जनप्रतिनिधि व प्रशासन : शाही सवारी की व्यवस्था में एसडीएम कैलाशचंद ठाकुर, एसडीओपी आरके राय, तहसीलदार विनोद शर्मा, टी आई दिनेश भोजक, झारड़ा टीआई वीरेंद्र सिंह बल सहित उपस्थित थे। विधायक बहादुर सिंह चौहान सवारी को लेकर उत्साहित थे जिसके लिए काफी दिनों से तैयारी कर रहे थे लेकिन उनके भाई का निधन होने पर सवारी में शामिल नहीं हो सके।
Share:

Next Post

मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी

Tue Aug 23 , 2022
चारों ओर मचा त्राहिमाम-त्राहिमाम जागकर गुजारनी पड़ी रात बादलों की बगावत यह कैसी आफत कई गांव बने टापू, स्तिथि हुई बेक जिला मुख्यालय से टूटा चारों तरफ का संपर्क विदिशा। जिले में दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया । जहा नदी नाले उफान पर आ […]