विदेश

चलती बस में लगी भीषण आग, 12 बच्चों समेत 45 लोगों की झुलसकर मौत

सोफिया: पश्चिमी बुल्गारिया में मंगलवार तड़के एक बस दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे मे सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें राजधानी के एक आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक हाइवे पर उत्तरी मैसेडोनियाई नंबर प्लेट वाली एक बस में भीषण आग लग गई। आग लगने की इस घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले लोगों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। आग की चपेट में झुलसने वाले सात लोगों को राजधानी सोफिया एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्रालय में अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोवी ने बीटीवी टेलीविजन को इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि मरने वाले लोगों में नॉर्थ मैसेडोनिया के लोग भी शामिल हैं।

निकोलाई निकालोवी ने कहा कि एक बस में आग लगने और क्रैश होने की वजह से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने की ये घटना स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजे हुई। सोफिया में नॉर्थ मैसेडोनिया के दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का शिकार हुए अधिकतर पीड़ित नॉर्थ मैसेडोनिया के नागरिक थे। अधिकारी ने कहा कि अभी तक आग लगने की घटना का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ये भी पता नहीं चल पाया है कि आग क्रैश से पहले लगी या फिर बाद में. फिलहाल घटना वाली जगह को सील कर दिया गया।

Share:

Next Post

कीर्ति आजाद के साथ पूर्व कांग्रेस सांसद अशोक तंवर भी थामेंगे टीएमसी का दामन, राहुल गांधी के रह चुके करीबी

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद और राहुल गांधी के करीबी अशोक तंवर आज यानी मंगलवार को दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले सूत्रों के हवाले से एक और जानकारी सामने आई कि कांग्रेस नेता व पूर्व […]