उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नवरात्रि के लिये सजने लगे माता के दरबार

उज्जैन। आदिशक्ति की आराधना के लिये देवी मंदिर सजने लगे हैं। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मंदिर के गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन शुरू हो गया। नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ भी प्रमुख मंदिरों में किया जाएगा।

आदिशक्ति की आराधना की तैयारियां हुईं तेज
नवरात्रि में बन रहे शुभ योग चैत्र नवरात्र में अबकि बार पूरे नौ दिनों की नवरात्र होगी। नवरात्रि के दौरान तीन सर्वार्थ सिद्धि योग 23 मार्च, 27 मार्च, 30 मार्च को लगेगा। जबकि अमृत सिद्धि योग 27 और 30 मार्च को लगेगा। रवि योग 24 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगेगा और नवरत्रि के अंतिम दिन रामनवमी के दिन गुरु पुष्य योग भी रहेगा। हरसिद्धि मंदिर, गढ़कालिका माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, नगरकोट माता मंदिर, हामूखेड़ी स्थित माता मंदिर पर रंगाई-पुताई के साथ विद्युत सज्जा का काम शुरू कर दिया गया है।


चैत्र नवरात्रि घटस्थापना शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि बुधवार, 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं। चैत्र नवरात्र घटस्थापना के मुहूर्त की शुरुआत 22 मार्च को सुबह 06 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक (अवधि 01 घंटा 09 मिनट) रहेगी चैत्र नवरात्र प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है और प्रतिपदा तिथि का समापन 22 मार्च को रात 08 बजकर 20 मिनट पर होगा।

9 दिन होगी माता की आराधना
माता की आराधना का पर्व नवरात्रि इस बार 22 मार्च से शुरू हो रही है, इसी दिन से भारतीय नववर्ष यानी नवसंवत्सर भी प्रारंभ हो जाएगा। इस बार तिथियों की घट बढ़ नहीं होने के कारण पूरे 9 दिन ही माता की आराधना की जाएगी। दुर्गा सप्तशती के मुताबिक बुधवार को शुरू होने से माता का आगमन नौका से होगा, जो फसल, धन.धान्य और विकास के लिए लाभकारी रहेगा। चैत्र नवरात्र में इस बार तीन सर्वार्थ सिद्धि, तीन रवि योग, दो अमृत सिद्धि योग, दो राजयोग और गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग भी बनेगा। नवरात्र में पड़ रहे शुभ योगों में खरीदारी फलदायक रहेगी। इस दौरान घरों और मंदिरों में देवी मां की विशेष पूजा.अर्चना होगी। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दर्शनों को पहुंचेंगे। 22 मार्च को गुड़ी पड़वा, 23 को सिंधारा दूज, 24 को गणगौर तीज, 25 मार्च को विनायक चतुर्थी, 29 को महाअष्टमी और 30 मार्च को श्रीराम नवमी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन शहर के राम मंदिरों में दोपहर ठीक 12 बजे श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन शाम को गाजे-बाजे के साथ साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

Share:

Next Post

ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस के बूथ प्रबंधन की कमान पंचायत प्रतिनिधि संभालेंगे

Mon Mar 20 , 2023
उज्जैन। इसी वर्ष नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा ने अपने मतदान केंद्रों के विस्तार का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। अब कांग्रेसी भी इसी प्रकार का बूथ प्रबंधन करने जा रही है। इसमें आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में बूथ प्रबंधन ग्रामीण पंचायत के प्रतिनिधि संभालेंगे। कांग्रेस के पंचायत प्रकोष्ठ को […]