देश राजनीति

सनातन धर्म के विरोध पर मौलवी भी खफा, बोले- अपमान का अधिकार नहीं

नई दिल्‍ली। विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के नेता उदयनिधि के ‘सनातन धर्म को खत्म किया जाना चाहिए’ वाले बयान का उनके पिता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने समर्थन किया है। मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्टालिन ( Stalin) ने कहा कि कुछ लोग सनातन का इस्तेमाल महिलाओं के खिलाफ उत्पीडऩ को कायम रखने के लिए करते हैं, लेकिन विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के नेता उदयनिधि के सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय में भी नाराजगी है। उत्तर प्रदेश से मौलवियों ने उदयनिधि से माफी की मांग की है। साथ ही ‘INDIA’ गठबंधन से सफाई की भी मांग की है। उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं और राज्य सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी।

शिया सुन्नी उलेमा फ्रंट के महासचिव मौलाना हबीब हैदर का कहना है कि यह अधिकार किसी को नहीं है। न्होंने कहा कि ‘यह अपमानजनक टिप्पणी है और उदयनिधि स्टालिन को दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक के खिलाफ ऐसे बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है।’

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात मौलाना के अध्यक्ष शाहबुद्दीन रिजवी ने कहा, ‘ऐसे बयान लोगों को धर्म के आधार पर बांटते हैं। धर्मों लोगों को जोड़ने के लिए हैं, जाति के आधार पर बांटने के लिए नहीं।’ सुन्नी मौलवी अबु जफर नोमानी ने कहा, ‘किसी को भी ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जो कानून के लिए खतरा हों। मुझे लगता है कि (उदयनिधि) स्टालिन को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।



यूपी में FIR दर्ज
बुधवार को ही उदयनिधि और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ यूपी के रामपुर में FIR दर्ज हुई है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में मंत्री भी हैं। इधर, करीब 260 लोगों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को उदयनिधि के बयान पर संज्ञान लेने की मांग की है।’

उदयनिधि का बयान
उदयनिधि ने कहा था, ‘कुछ चीजें हैं, जिनका विरोध नहीं किया जा सकता और उन्हें उखाड़ फेंकना ही जरूरी है। हम डेंगू, मच्छरों, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे उखाड़ना ही होगा। वैसे ही हमें सनातन को भी खत्म करना होगा। सनातन के विरोध के बजाए उसे उखाड़ा जाना चाहिए।’ इसके बाद खड़गे के बेटे प्रियांक ने भी सनातन धर्म की तुलना बीमारी से कर दी थी।

Share:

Next Post

टेक्नो ने लॉन्च किया नया फोन, Galaxy A54 का स्पेशल एडिशन के साथ नया वेरियंट

Fri Sep 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । टेक्नो (techno ) ने अपने नए फोन Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को भारत में लॉन्च (launch ) किया है। यह Tecno Spark 10 Pro का स्पेशल एडिशन (special edition) है। इस फोन को सबसे पहले MWC 2023 में लॉन्च किया है। नए फोन को चंद्रयान-3 की सफलता […]