उत्तर प्रदेश देश राजनीति

मायावती का बड़ा हमला- BJP ने 50% वादे भी नहीं किए पूरे, फ्री राशन भी होगा बंद

लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पार्टी को मजबूत करने में जुटीं बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) समेत अन्य सियासी दलों पर जोरदार हमला बोला. एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी ने 2017 में किये चुनावी वादों में से 50 फ़ीसदी को भी पूरा नहीं किया. अब जब चुनाव नजदीक है तो दिखावे के लिए उद्घाटन, शिलान्यास और घोषणाएं की जा रही हैं.

मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि जो फ्री राशन दिए जाने की बात कह रही है वह चुनाव खत्म होते ही रोक दी जाएगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि आज लोगों को बरगलाने का काम शुरू हो गया है. जनता बीजेपी के बहकावे में न आए, उसके कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी आपदा में अवसर तलाशती है. यूपी में जो भी काम हुआ वह सिर्फ बसपा सरकार में हुआ.


मायावती ने कहा कि आज जब चुनाव नजदीक है तो नाटक शुरू है. गरीबों को फ्री राशन बीजेपी सरकार का सिर्फ चुनावी एजेंडा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा में कोई अंतर नहीं है. समाजवादी पार्टी की ही तरह बीजेपी भी आधे अधूरे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन कर रही है. मायावती यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है. हार की डर से ही केंद्र और प्रदेश की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम काम किये हैं. ये घोषणाएं सिर्फ चुनाव के लिए हैं. चुनाव के बाद सब बंद हो जाएगा.

जिन्ना मुद्दा भी जानबूझकर उठाया गया
बसपा सुप्रीमो ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जिन्ना मुद्दा भी जानबूझकर उठाया गया है. चुनाव नजदीक है लिहाजा लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है. जनता इनके बहकावे में न आए. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्षों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस आज कई राज्यों में हार रही है, क्योंकि अगर उन्होंने काम किया होता तो ऐसा न होता. आज जो कांग्रेस सपा की तरह चुनावी वायदे कर रही है, जनता नहीं उस पर भरोसा नहीं करने वाली. अगर उन्होंने 50 फ़ीसदी वादे भी पूरे किए होते तो आज ये स्थिति न होती.

Share:

Next Post

पीएमजीकेएवाई 'बंद' करने पर विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना

Tue Nov 9 , 2021
नई दिल्ली। विपक्ष (Opposition) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को बंद (band) करने को लेकर केंद्र सरकार (Central govt.) पर निशाना साधते (Targets) हुए कहा कि यह योजना कम से कम मार्च 2022 तक जारी रहनी चाहिए, क्योंकि देश 2021 ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 101वें स्थान पर है और बेरोजगारी के […]