इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न, वार्ड समितियों के गठन को मिली मंजूरी

  • पानी के अवैध नल कनेक्शन को करेगे वैध
  • फ्री होल्ड संपतियों के नियमो में होगा बदलाव
  • इंदौर के स्वच्छता मॉडल भ्रमण के लिये आने वालो को चुकाना होगा रिसोर्स व्यय

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की महापौर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, राजेश उदावत, जीतु यादव, अभिषेक शर्मा, राकेश जैन, अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में नगरीय क्षेत्र में स्थित 19 झोनल कार्यालय को बढाकर 22 झोनल कार्यालय करने व इसी माह वार्ड समितियों का गठन करने के संबंध में भी सैद्धांतिक सहमति दी गई। साथ ही 3 नवीन झोनल कार्यायलो के नामकरण हेतु भी निर्देशित किया गया।

महापौर भार्गव द्वारा निगम राजस्व को बढाने के उददेश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध नल कनेक्शन को वैध करने हेतु अभियान चलाने के संबंध में मेयर इन कौंसिल में निर्णय लिया गया, जिसके तहत निर्धारित शुल्क देकर अवैध नल कनेक्शन को वैध किया जावेगा, इसके पश्चात भी अगर अवैध नल कनेक्शनकर्ता कनेक्शन वैध नही करता है तो उसके विरूद्ध पेनल्टी लगाई जावेगी। निगम की शहर में स्थित संपतियों को फ्री होल्ड करने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर में मांस, मटन, चिकन, मछली का नियमानुसार विक्रय हो, इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा कार्यवाही की जावेगी। साथ ही सिरपुर वेटलेण्ड (तालाब) पर राष्ट्रीय स्तर के आगामी फरवरी 2024 माह में इंदौर के सिरपुर तालाब पर आयोजित वेटलेण्ड सीटी समारोह के संबंध में भी चर्चा की गई, इसको दृष्टिगत रखते हुए, शहर के रामसर साईट जिनमें सिरपुर तालाब, यशवंत सागर तालाब के आस-पास के अवैध अतिक्रमण हटाने की भी कार्यवाही की जावेगी।

मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर में निगम के वॉटर पम्प को पीपीपी मॉडल पर एजेंसी के माध्यम से ऑपरेटर करने पर भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में गांधी नगर मेनरोड़ के सड़क का विकास कार्य करने राशि रुपये 7,56,09,524, झोन 13 अन्तर्गत गणेश नगर से राजीव गांधी चौराहे तक (जीत नगर, श्रीयंत्र नगर, गीता विहार, संत नगर आदि) सीवर लाईन डालने 11,07,75,894 की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जल संरचनाओं में जलकुम्भी/वीड हटाये जाने हेतु वीड हार्वेस्टर मशीन 02 नग किराये पर उपलब्ध कराये जाने हेतु अल्प निविदा जारी करने, विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिकोें, दिव्यांग नागरिकों एवं रेगपिकर्स को ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मासिक पास (प्री-पेड कार्ड एवं मोबाईल पास) में माह अगस्त 2023 में दिये गये 75 प्रतिशत रियायत के व्यय की प्रतिपूर्ति,स्वच्छ भारत मिशन के डोर-टू-डोर कलेक्शन कार्य एवं आई.ई.सी. गतिविधियों के सम्पादन हेतु हेण्ड होल्डिंग सपोर्ट के लिए सॉलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट अन्तर्गत रिसोर्स संस्थाओं की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गई।

मेयर इन कौंसिल की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत विभिन्न शहरों एवं देशों के प्रतिनिधियों के इन्दौर स्वच्छता मॉडल भ्रमण हेतु शुल्क अधिरोपित करने भ्रमण दल हेतु लगने वाले रिसोर्स व्यय रुपये प्रति व्यक्ति 2000/- अधिरोपित किया जाने की स्वीकृति दी गई, साथ ही महापौर जी द्वारा विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि इस संबंध में देश के समस्त प्रदेशो को सूचना पत्र के माध्यम से इंदौर में स्वच्छता का मॉडल देखने के लिये संपर्क व राशि के संबंध में विस्तृत जानकारी हो। साथ ही बैठक में सहायक आयुक्त के पद पर पदोन्नति के लिऐ सहमति प्रदान करते हुए, निगम के ऐसे अन्य कर्मचारी जो कि पदोन्नति की पात्रता रखते है, उनको भी पदोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई। कचरा स्थानांतरण स्टेशन उपकरण की आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग 06 अदद लोडिंग तंत्र के साथ स्टेटिक कॉम्पेक्टर, 09 हुक लोडर वाहन हेतु राशि रुपये 10,02,29,146 की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत गुलमर्ग परिसर-01 (कनाड़िया), पलास परिसर 2 ओमेक्स सिटी, लाईट हाउस प्रोजेक्ट कनाडिया, सतपुरा परिसर बडा बांगडदा, पलास परिसर ओमेक्स सिटी, नीलगिरी परिसर सनावदिया, पलास परिसर 2 राउ सिलिकॉन सीटी में प्रथम आओं प्रथम पाओं पद्धति से बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंटन कर ईडब्ल्युएस व एलआईजी के कुल 865 हितग्राहियों की सूची अनुमोदन किया गया।

Share:

Next Post

भोपाल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

Mon Jan 8 , 2024
पुलिस नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर जोनल प्लान बनाएं… धार्मिक जुलूस निकलने के पहले आयोजकों से चर्चा करें…. भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा जेल में बन्द कैदियों की श्रेणियों का निर्धारण कर ऐसे कैदी जो लंबे समय से बंद है या जिनकी अपील लंबे समय से लंबित है उनके उचित निराकरण […]