बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई HINDI माध्यम से होगी

भोपाल । मध्‍य प्रदेश (MP) में एमबीबीएस (MBBS) पाठ्यक्रम को छात्रों (Students) को हिन्दी ( HINDI) माध्यम में पढ़ाने की तैयारी चल रही है। राज्य में इसकी शुरुआत शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (Gandhi Medical College) , भोपाल (Bhopal) से की जाएगी। एमबीबीएस (MBBS) की शिक्षा हिन्दी माध्यम से देने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। यह जानकारी मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने दी है।

मंत्री विश्‍वास सारंग (Minister Vishwas Sarang)ने बताया कि हिन्दी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम निर्धारित करने की कार्ययोजना तैयार करने और इस पर रिपोर्ट देने के लिए मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. जितेन शुक्ला की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।



उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों के नाम अपने संदेश में राज्य में एमबीबीएस सहित सभी चिकित्सा शिक्षा हिन्दी माध्यम में दिए जाने की घोषणा की थी। तभी चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसे लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया था।

गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल से इसकी शुरुआत करने का निर्देश दिया गया है। वहां एमबीबीएस पाठ्यक्रम को हिन्दी माध्यम में (अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ) पढ़ाने की शुरुआत अगले शिक्षण सत्र से की जाएगी। बताया गया कि पहले चरण में चिकित्सा से जुड़े पाठ्यक्रमों की कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा यथा-संभव अधिकतम हिन्दी भाषा का उपयोग किया जाएगा। दूसरे चरण में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के तीन विषयों (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो-केमेस्ट्री) की पूरक संदर्भ पुस्तकों को हिन्दी भाषा में तैयार किया जाएगा। इस कार्ययोजना को पूरा करने के लिए समितियों का गठन किया गया है।

 

Share:

Next Post

दोस्त ने बताया- 'तुम्हारी बेटी एडल्ट साइट पर है', पिता का रिएक्शन VIRAL

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्‍ली। ओनली फेन्स (OnlyFans) पर एक लड़की का फोटो उसके पिता के दोस्‍त ने देख लिया। इसके बाद उन्‍होंने पिता को मैसेज किया कि तुम्‍हारी लड़की “एडल्‍ट साइट” (Your Girl “Adult Site”) पर है. इस पर पिता ने जो जवाब दिया, वह सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है. लड़की ने इस […]