बड़ी खबर राजनीति

Meghalaya: कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 विधायक BJP के समर्थन वाले गठबंधन MDA में हुए शामिल

शिलांग। मेघायल (Meghalaya) में बड़ा राजनीतिक उल्टफेर हुआ है. कांग्रेस (Congress) को झटका देते हुए पार्टी के 5 विधायक बीजेपी (BJP) के गठबंधन वाले मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (Meghalaya Democratic Alliance-MDA) में शामिल हो गए हैं. MDA राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार है. कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए पांच विधायकों में सीएलपी नेता अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, मोहेंड्रो रापसांग, किम्फा मारबानियांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं>

कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद विधायक अंपारीन लिंगदोह ने पार्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये कदम उठाया है. हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं, क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे. जनता ने हमें जीत दिलाई है।’


मंगलवार को पांचों विधायकों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक सिग्नेचर किया हुआ खत सौंपा है. मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है, जिसने 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद मेघालय में सरकार बनाई थी. उस वक्त इसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने की थी।

लिंगदेह ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
कांग्रेस विधायकों का बीजेपी गठबंधन वाली पार्टी में शामिल होने के बाद लिंगदोह अपने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेघालय कांग्रेस के पांच विधायकों ने राज्य के लोगों खासतौर पर हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के हित में मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन प्रशासन में शामिल होने का फैसला किया है।’

चुनाव में कांग्रेस के पास थे 17 विधायक
उल्लेखनीय है कि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायक कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद मेघालय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या पांच रह गई थी, जबकि शुरुआत में विपक्षी पार्टी के सदन में 17 सदस्य थे।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई HINDI माध्यम से होगी

Wed Feb 9 , 2022
भोपाल । मध्‍य प्रदेश (MP) में एमबीबीएस (MBBS) पाठ्यक्रम को छात्रों (Students) को हिन्दी ( HINDI) माध्यम में पढ़ाने की तैयारी चल रही है। राज्य में इसकी शुरुआत शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (Gandhi Medical College) , भोपाल (Bhopal) से की जाएगी। एमबीबीएस (MBBS) की शिक्षा हिन्दी माध्यम से देने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य […]