देश

भारत में दुनिया के मुकाबले दवाओं के दाम कम, मांडविया बोले- कैंसर की 90 में से 42 दवाएं सबसे सस्ती

नई दिल्ली (New Delhi) । भारत में दुनिया के मुकाबले कई दवाओं (medicines) के दाम सबसे कम हैं, जिसमें कैंसर जैसी बड़ी बीमारी की दवा भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि भारत कैंसर (cancer) की 90 दवाओं में से 42 सबसे सस्ती दरों पर देता है। इसी के साथ मांडविया ने घोषणा करते हुए कहा कि हम अब कैंसर अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाने जा रहे हैं।

आयुष्मान भारत से स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ रहा भारत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन स्वास्थ्य क्षेत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने मंगलवार को फार्मा नीति लॉन्च की जो एक बड़ा कदम था और हम अब जेनेरिक दवाओं में दुनिया की फार्मेसी बन गए हैं।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कभी भी राजनीतिक विषय नहीं हो सकता और न ही व्यावसायिक, उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सेवा का विषय है। मांडविया एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम के उद्घाटन पर बोल रहे थे।

स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने पर ध्यान
मंत्री ने आगे कहा कि जैसे-जैसे विज्ञान तरक्की कर रहा है, समय के साथ बीमारियों का पैटर्न भी बदल रहा है। इस क्षेत्र के प्रति समग्र दृष्टिकोण रखना महत्वपूर्ण है। मांडविया ने कहा कि हमने स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

स्वास्थ्य क्षेत्र को हम और मजबूत करेंगे
मांडविया ने कहा कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को हम और मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने एमबीबीएस और स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों और कॉलेजों की संख्या में वृद्धि की है और चिकित्सा शैक्षिक संसाधन बनाए हैं।

देश की भलाई की जिम्मेदारी सबकी
मांडविया ने कहा कि ये देश सभी नागरिकों का है और इसकी भलाई की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि यह साझा जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयास ही था, जिसने देश को कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में सक्षम बनाया।

Share:

Next Post

Underwater Swarm Drones, पानी में ही दुश्‍मनों का काम तमाम

Thu Sep 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय नौसेना खुद को मजबूत करने के लिए स्वदेशी हथियारों (indigenous weapons) की मदद ले रही है। अगले हफ्ते दिल्ली में एक सेमिनार होने वाला है, जिसे स्वावलंबन 2023 के तौर पर जाना जाता है। इस सेमिनार में नौसेना अपने 75 नए टेक्नोलॉजी (new technology) को पेश करने वाली है। अधिकारियों […]