इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आम के अलावा अन्य राज्यों से सभी तरह के फलों के आर्डर व्यापारियों ने निरस्त किए

किसानों को पहले ही दे चुके हैं एडवांस, लिहाजा माल लेना व्यापारियों की मजबूरी
इन्दौर।  चोइथराम सब्जी मंडी को 22 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। फलों के बड़े व्यापारियों ने तेजाजी नगर बायपास पर अपना व्यवसाय अस्थायी तौर पर शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने आम के अलावा अन्य सभी तरह के फलों के बड़े आर्डर निरस्त कर दिए हंै।

कोरोना वायरस के संक्रमण और अनलॉक के बाद चोइथराम मंडी को विशेष शर्तों के आधार पर खोलने की अनुमति दी गई थी, मगर यहां व्यापारियों की भारी लापरवाही सामने आई थी। मंडी में आम दिनों की भांति भारी भीड़ जुटने लगने थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था और न ही लोग मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग कर रहे थे। इस दौरान दो व्यापारी भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इनके कारण रालामंडल क्षेत्र स्थित उनके निवास स्थान पर 14 से अधिक लोग संक्रमित हो गए थे। जिला प्रशासन ने मंडी को 22 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके बाद भी मंडी खुलती है या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति है। हालांकि व्यापारियों ने तेजाजी नगर बायपास के क्षेत्र में गार्डन और स्कूलों में अपना काम शुरू कर दिया है। चूंकि अभी आम का सीजन चरम पर है, लिहाजा व्यापारी सिर्फ आम ही बुला रहे हैं और अन्य सभी राज्यों से जिन फलों के आर्डर दिए गए थे, उन्हें निरस्त कर दिया गया है। व्यापारियों के अनुसार आम की फसल आने के पूर्व ही किसानों को एडवांस में पैसा दे दिया जाता है और अगर समय पर उनसे माल नहीं बुलाया तो व्यापारियों का पैसा डूब जाएगा। पहले से ही व्यापारी लॉकडाउन के चलते घाटे में हैं।

Share:

Next Post

घर से बुलाकर ले गए, आधे घंटे बाद इमारत के नीचे मृत मिला

Sun Jul 19 , 2020
इंदौर। दो युवक एक अन्य युवक को घर से बुलाकर ले गए और आधे घंटे बाद उसकी लाश एक इमारत के नीचे मिली। प्रतीत हो रहा है कि इमारत से गिरने से उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि जो उसे बुलाकर ले गए उन्होंने इमारत की तीसरी मंजिल से धक्का दे […]